UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सरकारी किताब में राष्ट्रगान से उत्कल और बंग शब्द गायब हैं। इसके बाद मामला पूरी तरह से राजनीति रंग में रंग गया। विपक्षी राजनीतिक दलों के नेताओं ने कहा इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज किया। अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक अखबार की कटिंग शेयर की, जिसमें लिखा है कि ढाई लाख किताबों से उत्कल बंग शब्द गायब है। साथ ही सब हेडहलाइन में लिखा है कि विपक्ष कह रहा है कि बंगाल हार का बदला ले रही बीजेपी। चलिए समझते हैं पूरा मामला क्या है?
दरअसल, उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के परिषदीय विद्यालयों के लिए शासन की तरफ से सरकारी किताबें भेजी गई थी, लेकिन क्लास 5 के हिंदी की किताब में राष्ट्रगान से उत्कल और बंग शब्द गायब हैं। अधिकारियों ने कहा, “ये मामला प्रिंटिंग से जुड़ा हुआ है, मिस प्रिंटिंग हुई है।” बता दें कि कौशांबी जिले के तहत 1089 परिषदीय विद्यालय हैं। यहां पर एक से 8वीं तक के करीब 1,85,000 छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं। क्लास 5 में हिंदी के लिए वाटिका नाम किताब पढ़ाई जाती है। किताब के पन्ने में आखिरी में राष्ट्रगान लिखा हुआ है, लेकिन ये गलत लिखा हुआ है। इस किताब में पंजाब-सिंध-गुजरात-मराठा, द्राविड़-….., उत्कल-बंग शब्द गायब है। इसके बाद अगली लाइन लिखी गई है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने क्या कहा, जानिए
वहीं, इस मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ये मामला प्रिंटिंग से जुड़ा हुआ है। ये मिस प्रिंटिंग हो सकती है। राष्ट्रगान की लाइन में गलती हुई है और इसकी जानकारी अफसरों की दी जाएगी। ये प्रदेश स्तर की बात है, लेकिन आमतौर पर यह प्रिंटिंग में गड़बड़ी मानी जाती है। क्लास 5 की हिंदी की किताब मथुरा के प्रमोद प्रिंटर के यहां छपी है। प्रिंटर के मालिक प्रमोद गुप्ता हैं। प्रमोद प्रिंटर ने बताया कि उन्हें इसको छापने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग से ठेका नहीं मिला था बल्कि मथुरा के ही हाईटेक प्रिंटर ने उनको ठेका दिया था। छापने की प्लेट भी वहीं से आई थी। हाईटेक प्रिंटर के मालिक राम प्रकाश हैं।
विपक्ष BJP पर हमलावार, बोलीं हार का लिया बदला
इधर, इस मामले को विपक्ष छोड़ना नहीं चाहता है। जहां कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर बंगाल की हार का बदला लेने का आरोप लगाया है। वहीं, उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी ने भी निशाना साधा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बकायदा इस घटना की खबर की कटिंग शेयर कर बीजेपी पर तंज कसा है।