JD Vance Traffic Advisory Delhi: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिन के भारत दौरे पर हैं। जेडी वेंस सोमवार को दिल्ली पहुंचे। जेडी वेंस के दौरे का असर दिल्ली के ट्रैफिक पर भी पड़ सकता है। इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बड़े पैमाने पर इंतजाम किए हैं। पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है और कई रास्तों पर डायवर्जन के साथ ही वैकल्पिक रास्तों के बारे में भी सुझाव दिया है।
ट्रैफिक एडवाइजरी सोमवार शाम को 6 से रात 9 बजे तक लागू रहेगी। उपराष्ट्रपति वेंस आज दिनभर दिल्ली में ही रहेंगे। ऐसे में उनके ऐसे में उनके वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बड़े पैमाने पर इंतजाम किए हैं।
वेंस शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके आवास पर बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री ने उनके सम्मान में 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर डिनर का आयोजन किया है।
कितना बड़ा है जेडी वेंस का परिवार, राजनीति में आने से पहले क्या करते थे?
इस दौरान सरदार पटेल मार्ग, कमाल अतातुर्क रोड, गुरुग्राम रोड, परेड रोड, थिमैया मार्ग, एयरफोर्स रोड और आसपास के इलाकों में किसी भी वाहन को रुकने की अनुमति नहीं होगी।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि शाम को 6 बजे से रात 9 बजे तक सरदार पटेल मार्ग, कमाल अतातुर्क रोड, गुरुग्राम रोड, परेड रोड, थिमैया मार्ग, एयरफोर्स रोड और आसपास के इलाकों में किसी भी वाहन को रुकने की अनुमति नहीं होगी।
एडवाइजरी के मुताबिक, 11 मूर्ति से आरएमएल की ओर जाने वाले यात्री धौलाकुआं फ्लाईओवर से आर/ए शंकर रोड, तालकटोरा रोड और शेख मुजीब-उर-रहमान मार्ग तक वंदे मातरम मार्ग का उपयोग कर सकते हैं और दिल्ली हवाई अड्डे से धौला कुआं फ्लाईओवर की ओर या इसके विपरीत जाने वाले यात्री राव तुला राम मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।
ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि सड़कों पर भीड़भाड़ से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और अगर कोई आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन या हवाईअड्डे पर जा रहा है तो संभल कर निकलें।
वेंस की प्रधानमंत्री के साथ बैठक में भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूती पर चर्चा होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री मोदी 22-23 अप्रैल को सऊदी अरब की यात्रा पर जाने वाले हैं, इसलिए उनका कार्यक्रम व्यस्त है।
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा शामिल हो सकते हैं। वेंस के साथ कम से कम पांच सीनियर अमेरिकी अधिकारी होंगे, जिनमें पेंटागन और विदेश विभाग के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
कौन हैं अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पत्नी उषा वेंस? भारत से है ये खास रिश्ता