UPSC Exam Result 2018 में मध्य प्रदेश की सृष्टि जयंत देशमुख ने भी टॉपर लिस्ट में जगह बनाई है। भोपाल की सृष्टि ने ऑल इंडिया रैंकिंग में 5वीं रैंक हासिल की है। वहीं महिलाओं की सूची में वे पहले पायदान पर हैं। सृष्टि का कहना है कि सिविल सर्विस की परीक्षा पास करना उनका बचपन से सपना था, लेकिन परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों में शीर्ष स्थान प्राप्त करने की बात तो उन्होंने कभी सोची भी नहीं थी। सृष्टि ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं। बता दें कि यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम शुक्रवार (05 अप्रैल) की शाम को घोषित किए थे।

बीई के बाद दी सिविल सर्विस की परीक्षाः सृष्टि की शुरुआती शिक्षा एक कॉन्वेंट स्कूल से हुई है। उन्होंने भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) से बीई (केमिकल इंजिनियरिंग) की डिग्री हासिल की। सृष्टि के अनुसार उन्होंने अपनी सिविल सेवा की तैयारी भोपाल में ही की है। उन्होंने बताया कि उसकी तैयारी में उनके परिवार वालों ने बहुत साथ दिया। वहीं सृष्टि ने बताया कि उन्होंने इंटरनेट के सहयोग से परीक्षा की तैयारी की और पास भी हुई।

National Hindi News, 6 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

upsc, upsc candidate
UPSC के Female Candidate टोपर सृष्टि जयंत देशमुख पूरे परिवार के साथ (फोटो सोर्स : ANI)

सृष्टि के अनुसार, ‘यह एक लंबी यात्रा है जिसमें आप एक-डेढ़ साल तक पूरी तरह समर्पित रहते हैं। मेरे माता-पिता, परिवार, दोस्‍तों और टीचर्स ने मुझे सपोर्ट किया। इसलिए मेरी सफलता का पूरा श्रेय उन्‍हीं को जाता है। मैंने पहले ही सोचा था कि मेरा पहला प्रयास मेरा आखिरी प्रयास होगा। इसलिए मेरा निश्‍चय था कि एक ही प्रयास में मैं इस प्रतियोगिता में सफल हो जाऊं।’

 

टॉप में लड़कों की संख्या ज्यादाः इस साल जारी परीक्षा के परिणाम में लड़कों की संख्या ज्यादा पाई गई है। परिणाम के अनुसार टॉप 25 में से 15 लड़के हैं और 10 लड़कियां हैं। जयपुर के कनिष्क कटारिया परीक्षा में टॉप रहे, अक्षत जैन दूसरे नंबर पर और जुनैद अहमद को तीसरा स्थान मिला।