UPSC यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की तरफ से शुक्रवार (5 अप्रैल) को सिविल सर्विसेज एग्जाम का रिजल्ट घोषित किया गया। इस परीक्षा में मोहाली के मनिंदर सिंह (26) ने यूपीएससी-2018 में 195वीं रैंक हासिल की। उन्होंने बताया कि मैंने सेल्फ स्टडी करते हुए मेंस और इंटरव्यू के लिए कोचिंग ली थी। मनिंदर के मुताबिक लगातार दो बार इंटरव्यू तक पहुंचने के बाद उसे सफलता हाथ नहीं लगी लेकिन इस बार चौथी कोशिश में 195वीं रैंक हासिल हुई। मनिंदर ने एक अखबार से बात करते हुए इंटरव्यू के दौरान पूछे गए कुछ सवालों का जिक्र किया है। बता दें कि मनिंदर ने आईआईटी जोधपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है।
National Hindi News, 10 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यूपीएससी-2018 की परीक्षा पास करने वाले मनिंदर सिंह के पिता जसपाल सिंह एसडीओ हैं और मां सुरेंद्र एक होममेकर हैं। दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक मनिंदर का इंटरव्यू 20 से 25 मिनट तक चला। इस दौरान उनसे कई सवाल पूछे गए जिनके जवाब उन्होंने साझा किए हैं। मनिंदर से जब सवाल पूछा गया कि आपका जन्म हरियाणा में हुआ इसलिए वहां महिलाओं की स्थिति के बारे में कुछ बताइए? इसके जवाब में मनिंदर ने कहा हरियाणा में पितृसत्ता है और महिलाओं की बतौर श्रमिक भी कम भागीदारी है इसके अलावा सेक्स रेशियो भी कम है।
जॉब के सवाल पर दिया ये जवाब: मनिंदर से जब पूछा गया कि आपने मिकैनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है, जॉब करते नहीं। इसका मतलब आपने अभी तक कुछ नहीं किया? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरा गोल सिविल सर्विसेस को क्लियर करने का था, ऐसे में जॉब का ख्याल ही नहीं आया।
ब्रह्मपुत्र नदी पर दिया ये जवाब: इंटरव्यू में जब ब्रह्मपुत्र नदी पर दो मिनट बोलने के लिए कहा गया तो मनिंदर ने जवाब दिया कि ये नदी चीन से शुरू होकर बांग्लादेश में खत्म होती है। उन्होंने बताया कि देश में गंगा के अलावा ताजे पानी का 2/3 हिस्सा इसी नदी से मिलता है। इसके अलावा उत्तर भारत के साथ शेष भारत की को जोड़ने और विकास के लिए ब्रह्मपुत्र नदी बेहद अहम किरदार निभाती है। बरसात के समय बाढ़ की वजह से ये नदी काफी तबाही भी मचाती है।
कन्या भ्रूणहत्या पर ये रहा जवाब: कन्या भ्रूणहत्या को रोकने के सवाल पर मनिंदर ने जवाब दिया कि इसके लिए बने कानून को सख्ती से लागू करने के साथ पालन भी कड़ाई से होना चाहिए। इसके अलावा महिलाओं का सशक्तिकरण किया जाए जिससे की वह अपने फैसले स्वतंत्र होकर ले सकें।