यूपी के हाथरस स्थित एक स्कूल में कथित तौर पर छात्रों को नमाज पढ़ने के लिए दबाव बनाने पर मैनेजमेंट ने गुरुवार को प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया, हालांकि मैनेजमेंट ने आरोपों को गलत बताया है। इसके ठीक एक दिन पहले स्वयंभू हिंदू नेता दीपक शर्मा के नेतृत्व में बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल में विरोध-प्रदर्शन किया था। हाथरस के एसडीएम आशुतोष कुमार ने बताया कि प्रिंसिपल सोनिया मैकफरसन (Sonia McPherson) को निलंबित कर दिया गया है और जांच जारी है।

जिलाधिकारी ने दिया घटना की जांच का आदेश

हाथरस की जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, “यह बात जानकारी में आई है कि बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल अलीगढ़ रोड हाथरस में बच्चों को नमाज पढ़ाई गई। जिसकी वजह से कुछ बच्चों के अभिभावक नाराज हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, यह जरूरी है कि इस मामले में तत्काल जांच शुरू की जाए।”

हाथरस के DIOS करेंगे जांच, पांच दिन में देनी होगी रिपोर्ट

हाथरस जिले के डिप्टी डिस्ट्रक्ट कलेक्टर और जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) को इसका नेतृत्व करने और पांच दिन में रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। बुधवार को अभिभावकों का एक ग्रुप और दक्षिण पंथी नेताओं ने बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया था और आरोप लगाया था कि प्रिंसिपल और टीचर बच्चों को स्कूल परिसर के अंदर नमाज पढ़ने के लिए दबाव डाले हैं।

प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा है कि बच्चों को बुर्का पहनने और प्रार्थना करने के लिए भी दबाव डाला गया। उन्होंने स्कूल अथारिटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की भी मांग की। स्कूल ने इन सभी आरोपों से इंकार किया और कहा वे केवल विश्व विरासत दिवस और ईद को मना रहे थे।

मैनेजमेंट ने कहा- स्कूल में चल रहा था ईद की थीम पर नाटक

स्कूल मैनेजमेंट ने एक बयान में कहा, “18 अप्रैल को एक स्पेशल एसेंबली का आयोजन किया गया था। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए, उन्हें भारतीय त्योहारों के बारे में जागरूक करने के लिए संगीत, नृत्य और नाटक का आयोजन किया गया था … एसेंबली की थीम विश्व विरासत दिवस और ईद थी। छात्रों ने शिवाजी महाराज, फातिमा शेख, लोकतंत्र के प्रतीक, कैथेड्रल चर्च, ताजमहल, और एलीफेंटा गुफाओं की भूमिकाएं निभाईं, ताकि सभी को विरासत और महान हस्तियों से परिचित कराया जा सके … इस पर बच्चों ने अभिनय किया और उसको सुनाया…”

बयान में आगे कहा गया, “लेकिन कुछ लोगों ने इस गाने को फातिहा या नमाज का नाम देकर गुमराह करने की कोशिश की और झूठी अफवाह फैलाई। ऐसा बिल्कुल नहीं है… स्कूल इस बात से पूरी तरह इनकार करता है। कुछ लोगों ने स्कूल की छवि खराब करने की साजिश के तहत ऐसा किया। स्कूल में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। यह स्कूल की विशेष सभा में आयोजित एक सामान्य कार्यक्रम था। प्रबंधन ने प्रिंसिपल सोनिया मैकफर्सन को तत्काल प्रभाव से पद से निलंबित कर दिया है। स्कूल की एक आंतरिक समिति और प्रशासनिक समिति का गठन किया गया है … जो मामले के संबंध में अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।”

बुधवार के विरोध प्रदर्शन के दौरान, दीपक शर्मा के नेतृत्व में कई अभिभावकों ने स्कूल के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया। स्कूल के गेट पर ‘मैं सेक्युलर नहीं हूं’, ‘बीएलएस प्रिंसिपल, चेयरमैन और स्टाफ माफी मांगें’ और ‘बच्चों को हनुमान चालीसा पढ़ाएं, हिंदू धर्म बचाओ’ जैसे नारे लिखे पोस्टर भी लगाये गये थे।