उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग के मुख्य दरवाजे पर लगे साइन बोर्ड के साथ छेड़खानी किए जाने का मामला सामने आया है। मेन गेट पर लगे साइन बोर्ड पर ‘लोक’ शब्द की जगह पर ‘चिलम’ शब्द लिखा हुआ है। पुलिस ने इसे किसी शरारती तत्व की हरकत बताया है। अब तक इस मामले में शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए तीन लोगों को समाजवादी पार्टी से जुड़ा बताया जा रहा है। प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में आयोग का दफ्तर है।
मुख्य परीक्षा हुई रद्दः यूपीपीएससी (यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन) ने गुरुवार (30 मई) को यूपी पीसीएस-2018 मेंस (मुख्य) की परीक्षाओं को स्थगित करके सभी को चौंका दिया है। यूपी पीसीएस 2018 की प्रारंभिक परीक्षा हुई थी। इसमें पांच लाख से भी ज्यादा लोगों ने फॉर्म भरा था। इस साल मार्च में प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए थे। वहीं मेंस की परीक्षा 17 से 21 जून तक चलने वाली थी। बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा 19,608 छात्रों ने पास की थी।
National Hindi News, 31 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
पहले से निशाने पर है आयोगः 10768 एलटी ग्रेड पेपर लीक मामले में परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार और प्रिटिंग प्रेस मालिक पर दर्ज हुए केस को लेकर आयोग से पहले ही निशाने पर है। पेपर लीक मामले के बाद फिलहाल पीसीएस मेंस की परीक्षाएं टाल दी गई हैं। इस संबंध अभी नया नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।
आयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगः बता दें परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद से छात्र आक्रोश में हैं। आयोग के खिलाफ एसपी और अन्य दलों के छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।