UPP में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद की प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से जारी कर दिए गए हैं। आवेदक UPP की अधिकृत वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 19 मई 2016 को होगी। हालांकि इस परीक्षा के प्रवेश पत्र उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एवं प्रमोशन बोर्ड के द्वारा सभी अभ्यर्थियों को भेज दिए गए हैं किंतु फिर भी किसी संदेह की स्थिति में एडमिट कार्ड्स को डाउनलोड करने का विकल्प UPP की अधिकृत साइट पर उपलब्ध है।
क्या है प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का तरीका?
– UPP की ऑफिशियल साइट पर जाने के बाद “प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक” नाम का एक विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करना होगा।
– इस पर एक दूसरा पेज खुलेगा जिस पर LINK TO DOWNLOAD YOUR ADMIT CARD नाम का एक विकल्प दिखेगा जिसके सामने ‘क्लिक करें’ का विकल्प होगा। इस पर क्लिक करते ही एक अन्य टैब खुल जाएगी।
– इस टैब पर अभ्यर्थियों को अपना ‘एप्लीकेशन नंबर’ और अपनी ‘डेट ऑफ बर्थ’ डाल कर लॉग इन करना होगा। जिसके बाद वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।