Pan Masala Ban In UP Vidhan Sabha: यूपी विधानसभा के मुख्य द्वार पर जब से किसी ने पान मसाला थूका है, यह मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा। यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इसकी निंदा तो की ही थी, अब एक कदम आगे बढ़कर बड़ा एक्शन भी ले लिया। सत्र के दौरान ऐलान हुआ है कि अब से यूपी विधानसभा में पान मसाला या फिर गुटखा खाने पर पूरी तरह से बैन रहेगा। वहीं अगर कोई खाता हुआ या थूकता हुआ पकड़ा गया तो 1000 रुपये का जुर्माना अलग लगेगा।

पान मसाले पर क्या फैसला?

बड़ी बात यह है कि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि आखिर यूपी विधानसभा के मुख्य द्वार पर किसने पान थूका। लेकिन उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जरूर वायरल हो चुका है। उस वायरल वीडियो में सतीश महाना खुद ही उस पान को साफ करवा रहे हैं, वे कह रहे हैं कि वे किसी को शर्मिंदा नहीं करना चाहते, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने तब दूसरे साथियों से भी अपील की थी कि वे अगर किसी को पान मसाले थूकते हुए देखें तो उन्हें रोकने का काम जरूर करें।

वंदे मातरम पर कैसे विवाद?

लेकिन अब इस बीच सतीश महाना ने ऐलान कर दिया है कि कोई भी शख्स विधानसभा परिसर में पान मसाला या फिर गुटखे का सेवन नहीं करेगा, यह नियम विधायकों के साथ-साथ स्टाफ के सदस्यों पर भी लागू होगा। वैसे यूपी विधानसभा में इस बार कई दूसरी घटनाएं भी चर्चा का विषय बनी हैं। कुछ विधायकों का वंदे मातरम के दौरान ना खड़ा होना भी विवाद का विषय बना है।

अब इस पर सतीश महाना ने कहा है कि वंदे मातरम का अगर कोई सम्मान नहीं करेगा, इसका साफ मतलब होगा कि वो देश के संविधान का भी सम्मान नहीं करता है। महाना ने सभी विधायकों को उनकी शपथ भी याद दिलवाई है। उनकी तरफ से अपील हुई है कि कोई भी विधायक भविष्य में ऐसा ना करे और वंदे मातरम का पूरा सम्मान रहे। वैसे यूपी विधानसभा से जुड़ी कई और खबरें चर्चा में हैं, अगर सब जाननी है तो यहां पढ़ें