सीतापुर में गैर जनपद में तैनात पीएसी के जवान ने अपने कैम्प परिसर के पेड़ में फांसी के फंदे से लटककर जीवन लीला समाप्त कर ली। जवान की अचानक मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम सुब्बा खेड़ा निवासी 25 वर्षीय रितेंद्र कुमार पुत्र रूपचन्द्र पी ए सी बटालियन की 27वी वाहिनी जनपद सीतापुर में तैनात था। बुधवार को कैम्प परिसर में पेड़ की डाल से उसका शव लटकता मिला। दूरभाष से सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रितेंद्र ने ट्रेनिंग पूरी कर इसी माह की 13 अगस्त को नौकरी ज्वाइन की थी। मृतक का छोटा भाई आनन्द लखनऊ में पढ़ाई कर रहा है तथा उसकी तीन बहनों में से दो की शादी हो चुकी है।

27 वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक का कहना है कि वह कुछ दिन पहले ही गोण्डा से ट्रेनिंग पूरी कर पहली पोस्टिंग में जवान आया था। परिवार के लोगों ने मौत का कारण प्रेम प्रसंग बताया है। 27 वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक मनीराम का कहना है कि उन्नाव जनपद के बांगरमऊ थाना क्षेत्र स्थित सुब्बा गांव निवासी रीतेन्द्र कुमार पुत्र रूपचन्द्र की आरक्षी पद पर पहली नियुक्ति 27 वीं वाहिनी पीएसी में हुई थी।

रीतेन्द्र पांच दिन पूर्व आया था। बताया कि सुबह प्रतिसार निरीक्षक से सूचना मिली कि 22 वर्षीय रीतेन्द्र ने बैरक के बाहर स्थित पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद आरक्षी के पिता रूपचन्द्र सहित परिवार के लोगों को सूचना दी गई।

सीतापुर आने पर परिजनों ने बताया है कि रीतेन्द्र प्रेम प्रसंग के कारण बीते कुछ समय से परेशान था। इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा किया गया।