उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में सांप के काटने से 9 साल की एक लड़की की मौत हो गई। सोमवार रात वह माता-पिता के साथ खाना खाकर सोने के लिए अपने रूम में गई थी, सोते वक़्त उसे सांप ने काटा और पैर में तेज़ चुभन वाला दर्द हुआ। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। हादसे के बाद से ही लड़की के माता-पिता काफी सदमे में हैं। इस खबर में आपको यह भी बताएंगे कि सांप काटने के बाद डॉक्टर के पास जाने से पहले आप किन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं।

आखिर हुआ क्या था? 

पुलिस ने बताया कि बल्दीराय थाना क्षेत्र के बघौना बाजार में रहने वाले सुखदेव गुप्ता की बेटी अंशिका सोमवार रात को खाना खाने के बाद कमरे में सोने के लिए गई थी और जब वह सो रही थी तभी सांप ने उसे कांट लिया। उन्होंने बताया कि सांप के काटने के बाद अंशिका की आंख खुल गई और वह दर्द से रोने लगी। अधिकारी ने बताया कि रोने की आवाज सुनकर उसके माता-पिता जाग गए और कमरे से सांप निकलता देख डर गये। 

उन्होंने आगे बताया कि परिजन आनन-फानन में बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दवा देकर उसे वापस घर भेज दिया। अधिकारी ने बताया कि घर पहुंचने के कुछ देर बाद ही अंशिका की मौत हो गई। बल्दीराय थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त होने पर बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

शिवपुरी में महंत ने मंदिर परिसर में नेत्रहीन छात्रा से किया रेप, गर्भवती हुई तो हुआ खुलासा, नेता-अफसर दरबार में लगाते थे हाजिरी

सांप के काटने पर क्या करें? यह रही सरकारी गाइडलाइन

-सबसे पहले जिस शख्स को सांप ने काटा है उसे यह भरोसा दिलाएं कि 80 से 90 फीसदी सांप जहरीले नहीं होते, इसलिए वह घबराए नहीं।

-जिस हिस्से में सांप ने काटा है, उस हिस्से पर बंधा कपड़ा, घड़ी अंगूठी या कोई दबाव वाली चीज़ हटा लें, ताकि खून को बहाव कम ना हो।

-जिस हिस्से पर सांप ने काटा है उसे स्थिर रहने दें और हिलाएं नहीं

-जितनी जल्दी हो सके पीड़ित शख्स को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं

-जिस हिस्से को सांप ने काटा है उसे साबून और साफ पानी से धोएं