2019 Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद पूरे देश में आचार संहिता लागू है। इसके मद्देनजर प्रशासन द्वारा बैनर-पोस्टर हटाए जा रहे है। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया में एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक सिपाही बिजली के पोल पर चढ़कर बैनर-पोस्टर हटा रहा है। वहीं पास में खड़े एसआई सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे है। इसके बाद एसआई को जिला पुलिस लाइन भेज दिया गया है और जांच के आदेश भी दे दिया गया है। मामला यूपी के उन्नाव जिले का बताया जा रहा है।

दरअसल, रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। इसके बाद से ही देश में आचार संहिता के तहत पोस्टर- बैनर हटाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया। लेकिन इस बीच उन्नाव जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस समय एक सिपाही बिजली के पोल पर चढ़कर बैनर-पोस्टर हटा रहा था, उस समय पास खड़े बदरका चौकी इंचार्ज ने पोल पर चढ़े सिपाही के साथ सेल्फी ली। उनकी इस सेल्फी के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर प्रशासन ने उनपर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस लाइन भेज दिया है ,साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस बार लोकसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की संख्या 91709 है जबकि बूथों की संख्या 163331 है। लोकसभा सीटों के लिहाज से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों पर सात अलग-अलग चरणों में मतदान होगा। प्रदेश में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 06 मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होगा।