उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के संगठन मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष सुदेश गुर्जर समेत छह लोगों के खिलाफ 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज हुआ है। इन लोगों ने बिजली विभाग के वरिष्ठ अभियंता से रंगदारी मांगी थी। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिजली विभाग के अभियंता संजय कुमार ने अक्षम पावर ग्रिड कारपोरेशन आॅफ इंडिया की ओर से लाइन निर्माण का काम करवाया था। करीब 10 महीने पहले नंदी फिरोजपुर गांव में बिजली के तार भी खींच चुके थे। प्रभावित किसानों की फसल और पेड़ों के मुआवजे के चेक भी दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष सुदेश गुर्जर ने 10 लाख रुपए की मांग की। उनके साथ नंदी फिरोजपुर गांव का धनपाल, मांगेराम, सिताब सिंह, नवाब, जगपाल, प्रवीण उर्फ काला और सुभानचंद भी पैसे मांगने लगे।
संजय कुमार ने बताया कि उन्होंने इस बाबत थाना पुलिस से भी संपर्क किया लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद आरोपियों ने 13 अप्रैल को दिल्ली रोड पर उन्हें रोककर उनके साथ अभद्रता की। पुलिस इंस्पेक्टर सुशील कुमार दुबे ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर संजय कुमार की ओर से सुदेश गुर्जर समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।