उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक 24 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी द्वारा कथित रूप से सेक्स से इनकार करने पर उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी। इसके बाद व्यक्ति ने खुद का प्राइवेट पार्ट भी काट लिया। पुलिस ने बताया कि घटना सिद्धार्थनगर जिले में रविवार को हुई। आरोपी का गोरखपुर के बाबा रघुवर दास मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने काकरा पोखर गांव निवासी 24 वर्षीय अनवरुल हसन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आरोपी के ससुर ने घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि आरोपी अनवरुल हसन की शादी एक साल पहले ही 21 वर्षीय मेहनाज के साथ हुई। शादी के बाद से ही पति-पत्नी में अनबन शुरू हो गई थी। इससे पहले रिश्तेदार एक दूसरे को समझाबुझाकर मामला शांत करा देते थे।

आरोपी गुजरात के सूरत में काम करता था। वह दो दिन पहले ही अपने गांव लौटा था। घटना के दिन दोनों दिन में खेत में रोपाई करने गए थे। रात में निजी संबंधों को लेकर दोनों के बीच तकरार हो गई थी। इस दौरान ही अनवरुल ने अपनी पत्नी मेहनाज पर हमला कर दिया। पड़ोसियों ने शोरगुल की आवाज सुनने और मेहनाज व अनवरुल को खून से लथपथ देख पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने अनवरुल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

वहीं, मेहनाज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी ने अस्पताल में बताया, ‘जब मेरी पत्नी से मेरे सेक्स के आग्रह को ठुकरा दिया तो मुझे बहुत गुस्सा आ गया। मैंने उसका गला घोंट दिया और इसके बाद अपना प्राइवेट पार्ट काट दिया।’ उसने कह दिया कि उसकी पत्नी अक्सर उसके पुरुषत्व को लेकर ताना मारती थी। रात में वह किसी से बात करने लगी।

इस पर मुझे गुस्सा आ गया। मामले की जानकारी देते हुए सिद्धार्थनगर के एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा, ‘मेहनाज के पिता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी बेटी का दहेज के लिए उत्पीड़न किया जाता था।’