अखिलेश यादव के चाचा बेहद दिलचस्प राजनेता हैं। उनका स्टैंड कब बदल जाए पता नहीं लगता। चुनाव से पहले भतीजे की तारीफों के पुल बांधने वाले शिवपाल रिजल्ट के बाद से ही उनके खिलाफ आग उगल रहे हैं। बीजेपी की तारीफ में वो कोई कसरस नहीं छोड़ते। लेकिन शनिवार को राजनीतिक गलियारों में उस समय लोग हैरत में पड़ गए जब वो थरवई जा पहुंचे और कानून व्यवस्था को लेकर योगी पर निशाना साधा।
प्रसपा अध्यक्ष ने अस्पताल में स्थित पोस्टमार्टम हाउस परिसर में थरवई कांड के पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। शिवपाल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सुधारे जाने की जरूरत है। इस घटना का पर्दाफाश कर दोषियों की जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि वो यहां से जाकर सीएम योगी से मिलेंगे। उन्हें ज्ञापन देकर मांग करेंगे कि लगातार हो रही आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाया जाए।
पीड़ित सुनील और अन्य परिजनों से मुलाकात के बाद शिवपाल यादव ने कहा कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा और आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवार में जीवित बची बच्ची की पढ़ाई-लिखाई का खर्च सरकार को उठाना चाहिए। सुनील को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए। उनका कहना था कि वो देख कर आहत हैं कि पूरा का पूरा परिवार ही तकरीबन खत्म हो गया। कानून व्यवस्था दुरुस्त होती तो ये वारदात रोकी भी जा सकती थी। उनका कहना था कि सरकार को इस तरफ संजीदगी से ध्यान देना चाहिए।
शिवपाल का मौजूदा दौरा इस वजह से भी चर्चा में आ गया, क्योंकि उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज थीं। माना जा रहा था कि वो 22 से पहले भगवा दल में शामिल हो जाएंगे। लेकिन सूत्रों का कहना है कि बीजेपी ने ऐन वक्त पर अपना हाथ पीछे खींच लिया।
थिंकटैंक को लगता है कि शिवपाल बीजेपी के बजाए विपक्ष में उसके लिए ज्यादा बेहतर रहने वाले हैं। हालांकि, बीजेपी में एंट्री रुकने के बाद शिवपाल ने आजम खान से जेल जाकर मुलाकात की थी। उसके बाद उनके तेवरल अपने बड़े भाई मुलायम के प्रति भी कड़े हो गए थे। इससे पहले वो अखिलेश को निशाना पर रखते थे पर मुलायम को नहीं।
ध्यान रहे कि प्रयागराज के गंगापार थरवाई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में शुक्रवार की रात एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी। एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक मृतकों में राजकुमार यादव (55), राजकुमार की बेटी मनीषा (25), राजकुमार की पत्नी कुसुम (50), राजकुमार की बहु सविता (30) और राजकुमार की नातिन मीताक्षी (2) शामिल हैं।
वारदात के समय राजकुमार का पुत्र सुनील किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से बाहर था। उसकी दूसरी नातिन पांच वर्षीय साक्षी जीवित है। उधर, पुलिस अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। एसएसपी का कहना है कि पुलिस जब वारदात की जगह पर पहुंची तो वहां आग थी।