उत्तर प्रदेश में योगी सरकार जब से सत्ता में आई है। तभी से लगातार अवैध जमीनों को कब्जे से मुक्त करा रही है। हालांकि इस दौरान एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल यूपी के सहारनपुर में स्थित जिलाधिकारी ऑफिस कैंपस में ही मस्जिद बनी हुई है। जिसको लेकर इस समय बवाल मचा हुआ है। बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी की शिकायत पर जिलाधिकारी मनीष बंसल ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन अर्चना द्विवेदी को इस मामले को लेकर जांच करने का आदेश दिया।

अर्चना द्विवेदी ने इसको लेकर जांच रिपोर्ट तहसीलदार सदर को सौंप दी है। इसके साथ ही उन्होंने तहसीलदार सदर को निर्देश दिया है कि शिकायत में दिए गए तथ्यों की जांच रिपोर्ट जल्द ही भेजें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों बजरंग दल के पूर्व संयोजक विकास त्यागी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने सहारनपुर डीएम ऑफिस कैंपस में बने मस्जिद को लेकर शिकायत की थी।

मस्जिद से ही चलता है डाकघर

विकास ने इस बात का दावा किया है कि ये मस्जिद पूरी तरह से अवैध है। इसे कुछ साल पहले ही बनाया गया है। त्यागी के मानें तो मस्जिद परिसर में भारतीय डाकघर का ऑफिस भी है। इसके अलावा मस्जिद में ही मौलवी के साथ कुछ बाहरी लोग भी रहते है। डाकघर का किराया भी मस्जिद के लोग ही वसूलते हैं।

‘सरकार के मिस मैनेजमेंट की वजह से महाकुंभ में लोगों को हो रही परेशानी’, डिंपल यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना

विकास त्यागी के सीएम योगी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से सहारनपुर डीएम को मस्जिद की जांच को लेकर आदेश जारी किया गया। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने जिलाधिकारी मनीष बंसल को कार्रवाई के आदेश दिए गए। जिसके बाद ये जांच अभी तहसीलदार सदर इस मामले की जांच कर रहे हैं। विकास त्यागी की मानें तो डीएम ऑफिस जिले का एक महत्वपूर्ण स्थान है। जहां गोपनीय कार्य होते रहते हैं। ऐसे में वहां पर बाहरी लोगों का वहां निवास स्थान हो जाना कैसे संभव है? इसके साथ ही विकास ने मस्जिद में चल रहे डाकघर के किराया को लेकर भी बात उठाई है।

मस्जिद पर चल सकता है बुलडोजर

जानकारी के अनुसार एसडीएम की जांच रिपोर्ट के बाद मस्जिद पर कार्रवाई की जा सकती है। डीएम ऑफिस परिसर में बने इस मस्जिद पर बुलडोजर चलाया जा सकता है। वहीं इस खबर को लेकर मुख्यमंत्री ऑफिस से मिले जांच के आदेश की वजह से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।