UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक अस्पताल में डेंगू मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी जूस चढ़ाए जाने के मामले में आरोपी अस्पताल पर बुलडोजर चलने की तैयारी है। इसको लेकर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अस्पताल प्रबंधन नोटिस जारी किया है। विकास प्राधिकरण ने जांच में पाया कि आरोपी के अस्पताल की बिल्डिंग का नक्शा पास नहीं हुआ था।

बता दें, प्रयागराज के झलवा इलाका स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल पर प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी जूस चढ़ाए जाने का आरोप लगाया गया था। डेंगू मरीज की जब हालत बिगड़ने लगी तो उसको दूसरे अस्पातल में ले जाया गया। वहां उसकी मौत हो गई थी।

मामला सामने आने के बाद प्रदेश सरकार एक्शन में आई। राज्य के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए। जिसके बाद अस्पातल की जांच शुरू हुई। जांच में पाया गया कि ग्लोबल हॉस्पिटल के भवन के नक्शे को मंजूरी नहीं मिली है। इसके बाद इसे ध्वस्त करने का नोटिस जारी कर दिया गया है।

बता दें, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट करते सख्त कार्रवाई की बात कही थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि जिला प्रयागराज में डेंगू के मरीज को मौसम्बी जूस चढ़ाने के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए अस्पताल को तत्काल सील कर दिया गया और प्लेटलेट्स के पैकेट को जांच के लिए भेज दिया गया है। दोषी पाए जाने पर अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’ इससे पहले अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके तिवारी ने कहा था कि प्रारंभिक जांच में कुछ अनियमितताएं पाए जाने के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया था।

जानिए पूरा मामला-

प्रयागराज में एक डेंगू मरीज जिसका नाम प्रदीप पांडये था। उसको इलाज के लिए ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां मरीज की मौत का कारण प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ाया जाने का आरोप झलवा में स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल लगाया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि प्लेलेट्स चढ़ाने के बाद मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी। मरीज को तत्काल दूसरे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मरीज के परिजनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था। उन्होंने मरीज को चढ़ाए गए प्लेटलेट्स को फर्जी करार दिया। कहा था कि यह मौसम्बी का जूस है। इसे मरीज को गलत तरीके से चढ़ाया गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जानकारी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ली थी। जिसके बाद कार्रवाई के आदेश दिए गए थे।