UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थक मैनपुरी में उनकी रैली में बुलडोजर पर सवार होकर पहुंचे। इस दौरान काफी भीड़ बुलडोजर के पीछे-पीछे देखी गई। बुलडोजर के आगे वाले हिस्से में उनके कई समर्थक सवार थे।
उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सीएम योगी ने उपचुनाव के लिए पहले दौर के प्रचार अभियान का शंखनाद कर दिया है। इस क्रम में सीएम योगी मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र पहुंचे।
सीएम योगी ने करहल विभानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘करहल को एक परिवार की भेंट चढ़ा देंगे तो आपको कोई नहीं पूछेगा, इसलिए हमने अनुजेश जी को उतारा है। इनको जीत दिलाइए, जितना चाहोगे, विकास होगा। हमारे सभी सहयोगियों का समर्थन अनुजेश यादव के साथ है।’
सीएम योगी ने आगे कहा, ‘विपक्षी झूठ फैलाते थे कि मोदी जी आएंगे तो संविधान खत्म कर देंगे। बताइए संविधान कहां खत्म हुआ। मैं पूछता हूं इन लोगों ने झूठ क्यों बोला था।’ उन्होंन आगे कहा, ‘भाजपा सुरक्षा की गारंटी है, विकास की गारंटी है। एक रहेंगे तो नेक रहेंगे। बंटेंगे तो कटेंगे। इतिहास इसका गवाह है।’
‘जब तक बीजेपी है, मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण’, अमित शाह की राहुल गांधी को चेतावनी
सीएम ने विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा, ‘यदि आप कृष्ण कन्हैया का सम्मान नहीं कर सकते तो कुछ कह नहीं सकते। इसलिए करहल वालों आप भी उनको बाय-बाय कर दो।’ सीएम योगी ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी ने अयोध्या के लिए कहा था कि रामलला हम लाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। हमने करके दिखा दिया। हम कह रहे हैं, कृष्ण कन्हैया हम आएंगे आपकी भावनाओं का सम्मान कराएंगे। सपा बताए वो इसमें सहमत है या नहीं।’
बता दें, उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सीएम योगी ने उपचुनाव के लिए पहले दौर के प्रचार अभियान का शंखनाद कर दिया है। इस क्रम में सीएम योगी कानपुर के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में भी पहुंचे।
वहीं कानपुर में सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में अपील की है। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में अब विकास हो रहा है। मगर कुछ लोग दुबारा आतंकवाद का गढ़ बनाने का प्रयास कर रहे हैं। विपक्षी सफल होंगे तो बांटकर होगी। इसलिए मैं कहता हूं कि बंटेंगे तो कटेंगे। अगर हम बंटेंगे तो कटेंगे। यह बांटने वाले आपके दुश्मन हैं।
सीएम की सुरक्षा में 1500 पुलिसकर्मी
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में करीब 1500 से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात किए गए। इसमें 700 सिपाही, 350 सब इंस्पेक्टर, 45 इंस्पेक्टर, 15 एसीपी, सात एडीसीपी और दो डीसीपी शामिल रहे। पूरी जनसभा की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की गई। सीएम की सुरक्षा में 500 पुलिसकर्मी दूसरे जनपदों से आए हैं। एक हजार पुलिसकर्मी कानपुर कमिश्नरेट के तैनात रहे।
सीएम योगी ने कहा था- बटेंगे तो कटेंगे
बता दें, अगस्त 2024 में बांग्लादेश के हालात का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा था, ‘कोई राष्ट्र मजबूत उसी स्थिति में रह सकता है, जब हम एकजुट और धर्मनिष्ठ रहेंगे…बटेंगे तो कटेंगे।’ सीएम योगी का ये बयान इस समय वायरल है। यहां तक कि महाराष्ट्र में भी बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स में सीएम योगी की तस्वीर लगाई जा रही है। बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 20 नवंबर को राज्य की 288 सीटों पर मतदान होना है।