UP Politics: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं और चुनाव से पहले राज्य में बीजेपी नए सिरे से संगठन को खड़ा कर रही है। पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी इन दिनों पूरे प्रदेश के दौरे पर हैं, जहां कार्यकर्ताओं द्वारा उनका ‘अभूतपूर्व’ स्वागत किया जा रहा है, और ये स्वागत इतना ज्यादा भव्य रहा, जो शायद इनसे पहले बीजेपी के किसी प्रदेश अध्यक्ष का हुआ।
नए प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर पंकज चौधरी ने 14 दिसंबर को कार्यभार संभाला था। चौधरी ने राज्य की छह में से पांच क्षेत्रीय इकाइयों का दौरा पूरा कर लिया है। उनके इस स्वागत समारोह के पैमाने ने पार्टी के भीतर भी सबको चौंका दिया हैं और इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही है।
12 हजार गाड़ियों का काफिला
जब पंकज चौधरी लखनऊ से अयोध्या जा रहे थे, तो वो नजारा अभूतपूर्व था। ये फासला महज 130 किलोमीटर का था, लेकिन इसे पूरा करने में पंकज चौधरी के काफिले को करीब 10 घंटे से ज्यादा का समय लगा था। इस दौरान रास्ते में 55 अलग-अलग स्थानों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। काफिले के अंतिम चरण तक पहुंचते-पहुंचते इसमें करीब 12,000 वाहन शामिल हो गए थे।
कुछ ऐसा ही नजारा उनके होमटाउन गोरखपुर में भी दिखा, जहां हवाई अड्डे से पार्टी कार्यालय तक के छोटे से रास्ते में ही 50 जगहों पर उनका स्वागत हुआ। अवध और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तो कार्यकर्ताओं ने उन पर फूल बरसाने के लिए जेसीबी (JCB) मशीनों तक का इस्तेमाल किया।
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने फिर उठाए EVM पर सवाल, वोटर लिस्ट के मुद्दे को लेकर जाएंगे सुप्रीम कोर्ट
पंकच चौधरी का इतना भव्य स्वागत क्यों?
पार्टी के अंदरूनी सूत्रों और नेताओं के अनुसार इस भव्य स्वागत के पीछे कई महत्वपूर्ण राजनीतिक कारण हैं। पंकज चौधरी महाराजगंज से सात बार सांसद और केंद्रीय मंत्री रहे हैं लेकिन संगठन में उन्होंने पहले कोई बड़ा पद नहीं संभाला था। इन दौरों के जरिए प्रदेश भर के कार्यकर्ता अपने नए अध्यक्ष से सीधे रूबरू हो रहे हैं।
इसके अलावा एक अहम वजह जातीय समीकरण को माना जा रहा है। पंकज चौधरी कुर्मी (OBC) समुदाय से आते हैं। जानकारों का मानना है कि उनका यह भव्य स्वागत समाजवादी पार्टी के ‘PDA’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) अभियान का मुकाबला करने के लिए बीजेपी की एक सोची-समझी रणनीति है।
यह भी पढ़ें: BJP के ब्राह्मण विधायकों ने किया शक्ति प्रदर्शन? एक सहभोज ने कैसे बढ़ाया यूपी का सियासी पारा
चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन
राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए अब केवल 13 महीने बचे हैं। साथ ही पंचायत और विधान परिषद चुनाव भी नजदीक हैं। ऐसे में चौधरी इन दौरों के जरिए कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड में ला रहे हैं। इसीलिए बीजेपी उनके जरिए आक्रामकता दिखा रही है। भाजपा पिछले 11 वर्षों से सत्ता में है और कई नए लोग पार्टी से जुड़े हैं। आगामी चुनावों में टिकट की चाह रखने वाले दावेदार इन स्वागत समारोहों के बहाने अध्यक्ष के सामने अपनी ताकत दिखा रहे हैं।
पंकज चौधरी अपने दौरों के जरिए लगातार क्षेत्रीय और जिला कमेटियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। वे मंडल स्तर तक के पदाधिकारियों से मिल रहे हैं ताकि जल्द ही अपनी नई प्रदेश टीम का गठन कर सकें। इसको लेकर यूपी बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि नए अध्यक्ष का स्वागत करना पार्टी की परंपरा रही है, लेकिन बीजेपी की बढ़ती ताकत और विस्तार की वजह से इस बार यह स्वागत पहले से कहीं अधिक भव्य है।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार में सबकुछ ठीक नहीं? अयोध्या नहीं पहुंचे केशव और बृजेश, राज्यपाल का दौरा भी रद्द
