बीते दिनों एक बॉलीवुड मूवी रिलीज हुई है जिसका नाम है ‘सैयारा’। फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इसने 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। उत्तर प्रदेश पुलिस भी साइबर क्राइम के खिलाफ सक्रिय है और लोगों को जागरूक कर रही है। यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उसने ‘सैयारा’ का जिक्र किया है। हालांकि पुलिस ने लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से साइबर ठगी से बचने को कहा है। पुलिस ने यह भी कहा है कि आप अपना ओटीपी किसी को ना बताएं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूपी पुलिस के पोस्ट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं। यूपी पुलिस ने फनी तरीके से लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया है।

यूपी पुलिस का पोस्ट वायरल

यूपी पुलिस ने X पर एक पोस्ट में लिखा, “सैयारा से स्कैम ना हो जाये यारा। सैयारा देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं। लेकिन असली बेहोशी तब होगी, जब I love you के बाद OTP भेजो प्लीज़ आएगा और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा। दिल दें, OTP नहीं।”

साइबर फ्रॉड से लोग परेशान

बता दें कि साइबर स्कैमर आजकल ओटीपी के जरिए आपके साथ धोखाधड़ी करते हैं। कई बार साइबर फ्रॉस्टर आपको मैसेज करेंगे और आपके नंबर पर ओटीपी भेजेंगे। वह आपसे किसी न किसी बहाने से 6 डिजिट नंबर को आपसे पूछना चाहेंगे। अगर आप उनके झांसे में आ जाते हैं और नंबर बता देते हैं, तो आपका अकाउंट भी खाली हो सकता है।

साइबर फ्रॉड के कारण भारतीयों को लग रही हर महीने 1000 करोड़ की चपत, इन देशों से संचालित हो रहा ठगों का नेटवर्क

साइबर फ्रॉड के नए-नए तरीके भी आ गए हैं। पिछले कुछ महीनों से डिजिटल अरेस्ट के कई मामले सामने आए। वहीं अब स्कैमर्स कॉन्फ्रेंस कॉल का भी तरीका स्कैम करने के लिए अपना रहे हैं। हालांकि आपको सतर्क रहना है। बैंक आपसे कभी भी कोई ओटीपी नहीं मांगता है।

बीते दिनों खबर आई थी कि पिछले कुछ महीनो में भारत को हर महीने साइबर फ्रॉड के कारण एक हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। केंद्रीय गृह मंत्रालय और हर राज्य की पुलिस साइबर फ्रॉड के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है। साइबर फ्रॉड के मामले भी पिछले कुछ सालों में बढ़े हैं।