उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार पर शिकंजा कसता जा रहा है। काफी समय से फरार मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी की तलाश में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों का लगाया गया है। लखनऊ पुलिस की टीमों ने एक साथ राजधानी के दारुलशफा और कई अन्य जिलों में दबिश दी। हालांकि, इस छापेमारी मे पुलिस को अब्बास अंसारी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

इसके अलावा, ईडी ने अब्बास के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है, ताकि वह देश छोड़कर नहीं भाग सके। इसके अलावा, उनके खिलाफ कुर्की की भी तैयारी है। डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी ने बताया कि बुधवार रात को करीब 8 बजे महानगर पुलिस टीम ने मेट्रो सिटी और दारुलशफा स्थित अब्बास अंसारी के फ्लैट पर दबिश दी थी, लेकिन दोनों जगह ताला लगा मिला।

इसके बाद वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई। डीसीपी ने बताया कि अब्बास अंसारी की तलाश में मऊ और गाजीपुर जनपद में भी पुलिस टीम दबिश के लिए भेजी गई है। डीसीपी का कहना है कि अब्बास अंसारी के खिलाफ कुर्की के लिए 15 अक्टूबर को कोर्ट में अर्जी लगाई जाएगी।

अब्बास अंसारी के दिल्ली, लखनऊ और गाजीपुर समेत करीब दर्जन भर ठिकानों पर छापेमारी की गई। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ विधानसभा चुनाव में एक विवादित बयान से जुड़ा मामला भी चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने जांच पूरी कर अब्बास के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। पुलिस की इस चार्जशीट को अब्बास अंसारी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है।