उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल की नियुक्तियों की चल रही प्रक्रिया में बाधा आ गई है। पूरे प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने प्रक्रिया की तिथियां आगे बढ़ा दी है। बोर्ड इस समय कांस्टेबल भर्ती के लिए दस्तावेजों के वेरीफिकेशन और फिजीकल स्टैंडर्ड टेस्ट करा रहा है। इसके लिए 21 और 22 दिसंबर की तिथियां तय की गई थीं।

पुराना प्रवेश पत्र ही मान्य होगा : बोर्ड के मुताबिक 21 दिसंबर के लिए निर्धारित डी-22 को 31 दिसंबर को डी-29 के लिए स्थगित कर दिया गया है। 22 दिसंबर को निर्धारित डी-23 को 2 जनवरी को डी-30 के लिए स्थगित कर दिया गया है। बोर्ड ने डॉक्युमेट वेरीफिकेशन और फिजीकल स्टैडर्ड टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र पहले ही जारी कर चुका है। नई तिथियों के लिए नया प्रवेश पत्र नहीं जारी किया जाएगा।

Hindi News 21 December 2019 Live Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

31हजार से ज्यादा लोगों की भर्ती की जाएगी : बोर्ड ने लिखित परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों में से कुल रिक्तियों की संख्या को देखते हुए मेरिट के आधार पर 2.5 गुना ज्यादा यानी 1,23,921 अभ्यर्थियों को अभिलेखों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया है। भर्ती अभियान के दौरान 31 हजार 360 कांस्टेबलों और 18 हजार 280 रिजर्व पीएसी के जवानों का चयन किया जाएगा। चयन के बाद इन कैंडीडेटों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनाती दी जाएगी।

प्रदेश में आबादी के हिसाब से पुलिसकर्मियों की संख्या काफी कम : गौरतलब है कि प्रदेश में आबादी के हिसाब से पुलिसकर्मियों की संख्या काफी कम है। इसकी वजह से अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस विभाग को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। पुलिस विभाग में सिपाहियों और कांस्टेबलों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा पहले ही करा ली गई थी। डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन और शारीरिक दक्षता परीक्षण अब कराया जा रहा है।