उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर नकेल कसने के दावे करने वाली यूपी पुलिस ने गुरुवार देर रात लोकप्रिय शायर मुनव्वर राणा के घर पर छापेमारी कर दी। मुनव्वर की बेटी फौजिया राणा ने आरोप लगाया कि प्रशासन सिर्फ बदले की कार्रवाई कर रहा है और उनके परिवार को डराकर परेशान करने की कोशिश में है।

बेटी बोली- महिलाओं-बच्चों को परेशान किया, मोबाइल छीने: मुनव्वर राणा की बेटी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर मदद करने की भी अपील की। इसमें उन्होंने रोते हुए कहा कि हम लोगों को परेशान किया जा रहा है। हमारे बीमार पिता को भी परेशान किया गया। फौजिया के मुताबिक, पुलिस बिना सर्च वॉरंट के घर में घुस गई। पुलिसकर्मियों ने घर की तलाशी ली। उन्होंने दावा किया कि इस दौरान घर की महिलाओं और बच्चों के मोबाइल जब्त कर लिए गए। उन्होंने सवाल उठाया कि पुलिस ऐसे कैसे मोबाइल ले जा सकती है।

अब तक नहीं आया पुलिस का आधिकारिक बयान: मुन्नवर राणा के बेटे तबरेज राणा ने हाल ही में पुलिस में अपने ऊपर हमले की शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने कहा था कि रायबरेली के सदर कोतवाली क्षेत्र में 29 जून को बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाईं। बताया गया है कि पुलिस इसी मामले में दायर एक क्रॉस एफआईआर को लेकर तबरेज राणा को पूछताछ के लिए ढूंढ रही है। हालांकि, अब तक पुलिस तबरेज का पता नहीं लगा सकी है। माना जा रहा है कि इसी सिलसिले में छानबीन के लिए पुलिसकर्मी देर रात मुनव्वर राणा के घर पहुंच गए। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है।

क्या बोले मुनव्वर राणा?: इस घटना पर शायर मुनव्वर राणा ने भी बयान दिया। उन्होंने कहा, “यह पुलिस ने गुंडागर्दी की है। पुलिस ने मुझसे कहा कि, आप हटिए आपसे कुछ भी लेना देना नहीं है। मैंने कहा मैं उसका बाप हूं, मेरी यही गलती है कि मैंने उसे पैदा किया है, ऐसे कैसे हट जाऊं? मैंने पुलिस से पूछा कि आपके पास कोई सर्च वारंट है तो बताइए। उन्होंने कुछ नहीं बोला और घर में गुंडागर्दी करते हुए इधर उधर जाने लगे।” राणा ने आगे कहा, “ये तो बिकरू कांड है, मुझे इन पुलिस में से कोई मार भी देता और न भी मारता तो मेरे हालात ऐसे हैं कि मैं मर जाता, लेकिन अगर मैं मरता तो सब पुलिस वाले दोषी होते।”