उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हिंसा का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने मंदिर से पानी पीने वाले दूसरे समुदाय के बच्चे को बुरी तरह पीटा। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने घटना पर कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी का नाम शृंगी नंदन यादव बताया गया है। पिटाई के वीडियो में वह बच्चे को पीटते हुए उसका नाम पूछता दिख रहा है। इसके अलावा वह एक मौके पर बच्चे का हाथ भी मोड़ देता है। पुलिस का कहना है कि शृंगी नंदन यादव बिहार के भागलपुर का रहने वाला है।

गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीट में कहा, “उपरोक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर टीम गठित कर मार पिटाई करने वाले व्यक्ति- शृंगी नंदन यादव पुत्र अश्वनी कुमार यादव निवासी गोपालपुर थाना संवारा भागलपुर बिहार को हिरासत में लिया गया एवं मुकदमा पंजीकरण/वैधानिक कार्रवाई संबंधी प्रक्रिया प्रचलित की गई।”

इस घटना का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पत्रकार रिफत जावेद ने कहा, “ऐसे लोग समाज के लिए खतरा हैं। किस तरह का बीमार आदमी ऐसा करता है।” ट्विटर यूजर अतुल कुमार ने कहा, “ये सामान्य अपराध नहीं है। ऐसे लोग समाज में वैमनस्य फैला रहे। धाराएं ऐसी लगाई जानी चाहिए कि ऐसा मंसूबा रखने वाले थर-थर कांप उठें।”

कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने ट्वीट में लिखा, “पहले बीफ को लेकर एक मुस्लिम की लिंचिंग कर दी जाती है और अब एक को मंदिर में पानी पीने के लिए पीटा गया। काफी सबका साथ, सबका विश्वास है, जहां एक मुस्लिम को पानी पीने के लिए मारा जाता है। भाजपा ने नफरत और हिंसा को भी प्रोत्साहित किया है।”