प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस जाएंगे। पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता को लगभग 24 हजार करोड़ की परियोजनाओं का दिवाली गिफ्ट देंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी देश का पहला इनलैंड वॉटर वे का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी मल्टी मॉडल टर्मिनल, कैंसर हॉस्पिटल, रिंग रोड और विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास भी कर सकते हैं। पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाएगी।
इन सभी परियोजनाओं को अब मूर्त रूप देने के साथ ही जो पूरी हो चुकी हैं उनको आखिरी टच दिया जा रहा है। इन सभी परियोजनाओं का मुआयना करने जहां पीएमओ की टीम ने शहर में सोमवार को डेरा डाल दिया। वहीं एसपीजी टीम ने भी शहर में डेरा डाल दिया है, टीम ने अधिकारियों संग बैठक की।
पार्टी सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री अपने आगामी काशी दौरें पर रिंग रोड का उद्धघाटन करने के बाद हरहुआ से संदहा तक 16 किलोमीटर का रोड शो कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री वाराणसी रिंग रोड के फेज़ वन हरहुआ से संदहा तक रोड शो करेंगे। अगर ऐसा होता है तो इस बार प्रधानमंत्री का यह रोड शो बनारस के शहरी इलाकों से दूर ग्रामीण क्षेत्रों में होगा। इस दौरे पर प्रधानमंत्री प्रबुद्धजनों से मुलाक़ात कर बनारस में विकास की हक़ीकत भी जानेंगे। माना जा रहा हैं कि पीएम का यह दौरा 2019 लोकसभा की पहली झलक होगी।
लगभग 206 करोड रुपए की लागत से तैयार हुए इस टर्मिनल के बचे हुए काम को हर हाल में 10 नवंबर तक खत्म करने के निर्देश दिए गए हैं। हल्दिया से लेकर वाराणसी तक जल परिवहन की योजना के तहत रामनगर में बनाए गए मल्टीमॉडल टर्मिनल का निरीक्षण भी सोमवार को आईडब्ल्यूएआई के चेयरमैन प्रवीण पांडेय ने किया। इसके साथ ही एसपीजी की टीम ने वाराणसी के जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी आनंद कुलकर्णी के साथ एयरपोर्ट से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा स्थल का मुआयना किया। पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाएगी।