उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर तमाम तरह के दावे किए जाते हैं जिसकी एक नया उदाहरण शाहजहांपुर से सामने आया है कि जहां एक शख्क ने एसपी पुलिस के दफ्तर के सामने जाकर आत्म हत्या करने की कोशिश की। शख्स ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग तक लगा ली। जानकारी के मुताबिक वह पिछले 6 महीने से एक एफआईआर दर्ज कराने को लेकर पुलिस अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगा रहा है लेकिन उसकी शिकायत पर कोई सुनवाई हो रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक शख्स अपनी पिकअप वैन चोरी को लेकर एफआईआर दर्ज कराने को लेकर परेशान था। इसकी वजह यह थी कि उसने पुलिस की निष्क्रियता को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
शख्स इतना ज्यादा परेशान हो गया कि उसने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। इसके चलते पुलिसकर्मियों की ढुलमुल नीति पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
चोरी की रिपोर्ट के लिए लगा रहे थे चक्कर
खुद को आग लगाकर आत्म हत्या की कोशिश करने वाले शख्स के परिवार ने दावा किया कि उनका वाहन छह महीने पहले चोरी हो गया था और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन कोई सुनवाई तक नहीं हो रही थी। आग में झुलसने के चलते वह घायल हो गया और उसे फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जब पुलिस स्टेशन के बाहर उसने आग लगाई, तो वहां खड़े लोगों ने अपने फोन से इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया था। खुद को आग लगाने वाले शख्स को बचाने के लिए वीडियो 10 से 12 पुलिस कर्मी कंबल का इस्तेमाल करते भी दिखे।
क्या बोले जिम्मेदार?
इस घटना के वायरल हो रहे वीडियो में यह भी दिख रहा है कि एक लड़के को बोतल से उन पर पानी डाल रहा था। इस मामले में शाहजहाँपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक मीना ने बताया कि लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति की पहचान ताहिर अली के रूप में हुई है और वह पिकअप वैन की चोरी की रिपोर्ट लिखाने को लेकर लंबे वक्त से चक्कर काट रहा था।
पुलिस ने बताया है कि पीड़ित का अस्पताल में इलाज जारी है और उनकी हालत पहले से बेहतर है। उन्होंने पीड़ित के केस को लेकर बताया कि उसके मामले में की जांच की जा रही है और जल्द ही पुलिस इस मामले में एक्शन भी लेगी
