UP News: सांप के डसने पर अगर सही समय पर इलाज नहीं मिलता तो लोगों की मौत हो जाती है, और कुछ सांप तो ऐसे जहरीले होते हैं कि लोगों की मौत भी हो जाती है। वहीं यूपी के मिर्जापुर में जिला पंचायत अध्यक्ष को एक दो नहीं बल्कि 5 बार सांप ने कांटा है, लेकिन फिर भी वो पूरी तरह स्वस्थ हैं, जबकि उनको डसने वाले 5 में से दो सांपों की मौत हो चुकी है।

दरअसल, ये मामला मिर्जापुर के जिला पंचाय अध्यक्ष राजू कनौजिया का है। उन्हें उनके वाराणसी आवास पर सांप ने डस लिया, उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया और सही समय पर इलाज मिल गया और उनकी सेहत में सुधार आया है। वहीं उन्हें डसने वाला सांप मर गया।

आज की बड़ी खबरें

5 में से दो सांपों की मौत

अमर उजाला अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले भी चार बार जिला पंचायत अध्यक्ष को सांप डस चुका है। हर बार वह इससे बचकर बाहर निकल आए हैं। पिछले वर्ष भी उनको सांप ने डसा था, उन्हें डसने वाले पांच सांप में दो की मौत भी हो गई है, जबकि वो पूरी तरह से साफ हैं।

‘शिक्षक का बेटा हूं, उनका दर्द मेरा दर्द है…’, मर्ज किए जा रहे स्कूलों को लेकर अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर लगाए बड़े आरोप

नागिन ने वाराणसी में डसा

बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया को बृहस्पतिवार की शाम को वाराणसी घर से बाहर निकलते समय नागिन ने डस लिया। उनको आनन- फानन अस्पताल ले जाया गया और वहां इलाज के बाद उनकी सेहत में सुधार देखने को मिला।

दिल्ली मेट्रो में ‘सांप’ को लेकर महिला कोच में मचा बवाल, DMRC ने जांच के बाद कहा- छिपकली का बच्चा था

पिछले वर्ष जिला पंचायत आवास पर भी नागिन ने उनको डसा था। जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया ने बताया कि उनको पांचवी बार सांप ने डसा है। जनता के आशीर्वाद से अब वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

जंक्शन में बदलेगा आगरा कॉलेज स्टेशन, मेट्रो सेवा से होगी डायरेक्ट कनेक्टिविटी, इस तरह से मिलेगा आम लोगों को फायदा

बिहार की राजनीति में कैसे पासवान परिवार का विस्तार कर रहे चिराग? तेजस्वी ‘जीजा आयोग’ की यूं ही नहीं कर रहे बात