यूपी में विधान परिषद की सीटों को लेकर काफी गहमगहमी बनी हुई है। इसी कड़ी में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से एक सवाल किया गया कि आपने कहा था कि बेटे को विधानसभा परिषद में सीट नहीं मिली तो सुभासपा राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग करेगी। यह सवाल सुनते ही राजभर भड़क गए। उन्होंने कहा कि ये गलत बात है। ऐसा मैंने कोई बयान ही नहीं दिया है। राजभर ने कहा कि हम समाजवादी गठबंधन में हैं। अखिलेश यादव जिसको प्रत्याशी बना देंगे। हम लोग उस पर मोहर लगा देंगे।
राजभर से जब पूछा गया कि समाजवादी पार्टी ने एमएलसी चुनाव के लिए प्रत्याशियों की जो घोषणा की है। उसमें आपकी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी है। अखिलेश यादव ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया है। इस मामले पर आप क्या कहना चाहेंगे। इस सवाल के जवाब में ओपी राजभर ने कहा कि एक कहावत है कि मांगो उसी से, जो दे दे खुशी से और कहे न किसी से…उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी (सुभासपा) से छह विधायक हैं। एमएलसी बनने के लिए 31 विधायक चाहिए तो अभी हम उस लायक बनने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि एक दोहा है कि- खुद को कर बुलंद इतना कि खुदा, खुद बंदे से पूछे कि बता तेरी रजा क्या है। उन्होंने कहा कि हम अभी उस मुहिम में लगे हैं कि वो खुद पूछे कि बताओ भाई आपकी क्या रजा है।
राजभर ने कहा कि 273 सीट भारतीय जनता पार्टी जीती है। भारतीय जनता पार्टी में जितने भी अल्पसंख्यक, पिछड़े, दलित के नेता, मंत्री और विधायक हैं उन सभी पर अकेले ओम प्रकाश राजभर भारी है। उन्होंने कहा कि कोई जरूरी नहीं कि हम एमएलसी बनकर ही लड़ेंगे। हमारे कार्यकर्ताओं के पास वो ऊर्जा है कि आसमान को भी झुका सकते हैं।
आजमगढ़ उपचुनाव को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि यहां से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबसे झूठ बोलने वाली पार्टी है। हम आजमगढ़ में गठबंधन धर्म निभाने आए हैं। राजभर ने कहा कि हम वो ताकत हैं कि जब बसपा के साथ थे तो बसपा की तूती बोलती थी।