यूपी सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बसपा नेता सतीश चौधरी पर उन्हें व उनके परिवार को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। तिवारी ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। बसपा नेता सतीश चौधरी यूपी सरकार के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के भाई हैं।
पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। शिकायत में बसपा नेता की तरफ से अपशब्द कहने की भी बात कही गई है। पुलिस ने कहा कि मंगलवार रात फोन पर अपशब्द कहने के साथ परिवार को जान से मारने की धमकी देने के मामले में शिकायत दर्ज की गई है।
बताया जा रहा है कि तिवारी ने सबूत के तौर पर पुलिस को बातचीत की पुलिस को बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सौंपी है।
Ballia: UP Minister Upendra Tiwari says he was threatened by BSP leader Satish Chaudhary, brother of former UP minister Ambika Chaudhary, on a phone call, that he & his family will be killed. Police say, “Case registered, investigation underway” pic.twitter.com/wuGqAhe0wA
— ANI UP (@ANINewsUP) May 9, 2019
राज्यमंत्री ने बताया कि 6 मई की रात को वह बलिया में चुनाव प्रचार कर रहे थे। उसी दौरान रात करीब 9 बजे उनके मोबाइल पर फोन आया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के भाई सतीश चौधरी ने उन्हें पहले अपशब्द कहे और इसके बाद उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
तिवारी ने बताया कि उन्होंने पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और उनके चचेरे भाई सतीश चौधरी के खिलाफ सरकारी जमीनों पर कब्जा करने संबंधी शिकायत दर्ज करा रखी है। इसी वजह से मंत्री के भाई उनसे रंजिश रखते हैं।
राहुल और प्रियंका पर दिया था विवादित बयानः यूपी सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी इससे पहले राहुल और प्रियंका गांधी पर विवादित बयान के लेकर चर्चा में आए थे। इस साल जनवरी ने कहा था कांग्रेस तो प्रियंका गांधी के लड़के को भी चुनाव प्रचार में उतार दे। तिवारी का कहना था कि कांग्रेस में तो कोई नेता ही नहीं है। ये लोग अपने परिवार पर ही निर्भर हैं। उन्होंने कहा था कि हो सकता है चुनाव की तारीख आते-आते प्रियंका गांधी का लड़का भी चुनाव प्रचार में आ जाए।