शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों से खास प्यार करने वाले एक शख्स ने अपने शरीर पर उनके नाम और चित्र गुदवा लिए हैं। शरीर पर करीब 580 जवानों के नाम, उनकी याद में बने स्मारकों और महान हस्तियों की तस्वीरें गुदवाने के चलते पंडित अभिषेक गौतम को लोग चलता-फिरता वॉर मेमोरियल कहने लगे हैं। अभिषेक कहते हैं कि देश के लिए कुर्बानी देने वालों को ऐसे श्रद्धांजलि देकर उन्हें सुकून मिलता है। शुरुआत में उन्हें इस काम के लिए दोस्तों और परिजनों ने मना किया लेकिन बाद में सब मान गए।
14 दिनों में गुदवाए नाम और फोटो
अभिषेक के मुताबिक शरीर पर नाम और तस्वीरें गुदवाने का सिलसिला कारगिल दिवस से शुरू हुआ था। 14 दिनों बाद जाकर उनके शरीर पर ये सारे नाम और तस्वीरें बन पाए। एमबीए तक पढ़े हुए अभिषेक ने इसमें आए खर्च पर पूछे गए सवाल पर कहा कि उसका हिसाब लगाने से इसकी महत्ता कम हो जाती है। शुरुआत में उन्हें परिजनों, डॉक्टरों और दोस्तों ने मना किया था। हालांकि बाद में उन्हें सभी का साथ मिलने लगा। अभिषेक शहीद जवानों के परिजनों से भी मिल रहे हैं। उनका कहना है कि परिजन उनकी इस पहल की तारीफ कर रहे हैं।
…इन हस्तियों के चित्र भी गुदवाए
अभिषेक के शरीर पर 580 शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और महान हस्तियों के नामों के साथ-साथ झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, शहीदे आजम भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद, महाराणा प्रताप, महात्मा गांधी, सुभाषचंद्र बोस, शिवाजी, चाणक्य और पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर अब्दुल कलाम जैसी हस्तियों और इंडिया गेट के भी चित्र गुदवा रखे हैं। अभिषेक कहते हैं कि देश के लिए जान देना बहुत बड़ी बात है।