Akhilesh-Azam: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा नेता आजम खान के नाम का पत्थर तोड़ने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोमवार (20 फरवरी, 2023) को इस बात की जानकारी दी। फरहत अली खान के नाम वाले व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बनाया और इसको सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने कहा कि रामपुर शहर के बापू मॉल के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पूर्व शहरी विकास मंत्री आजम खान के लिखे हुए नाम का पत्थर लगा हुआ है। जिसके हथौड़े से तोड़ा गया। मीडिया से बात करते हुए आरोपी शख्स ने कहा कि जिस तरह आजम खान ने लोगों के घर तोड़े हैं, उसी तरह हमने आजम खान का नाम लिखा हुआ पत्थर (पट्टिका) तोड़ दिया। उसने कहा कि वो जिला प्रशासन से आजम खान के नाम वाली सभी नेमप्लेट हटाने का अनुरोध करेंगे।
आजम खान को अपने पापों की सजा भुगतनी होगी: जया प्रदा
वहीं सोमवार को रामपुर में पूर्व सांसद जया प्रदा ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर निशाना साधा है। जया प्रदा ने कहा कि आजम खान अपने किए कि सजा भुगत रहे हैं, उन्हें अपने पापों की सजा को भुगतान ही होगा। उन्होंने कहा कि राजनीति में अलग-अलग दलों के बीच मतभेद होते हैं, लेकिन सत्ता का इतना अहंकार नहीं होना चाहिए कि कोई महिलाओं का सम्मान करना भूल जाए। गरीब और दलित के साथ अन्याय करने लगे।
जय प्रदा ने कहा कि आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म को नहीं पता कि महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाता है। आजम खान को उनके किए की सजा मिली है। जया ने कहा कि आजम खान का खेल खत्म हो गया है।
अखिलेश यादव ने उठाई जातीय जनगणना की मांग
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि समाजवादी पार्टी सहित कई सारी पार्टी जातीय जनगणना के पक्ष में है। सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में कई सारी पार्टी इस पक्ष में है कि जातीय जनगणना हो। बिहार ने उदाहरण पेश किया है। अगर हमारी सरकार होती तो राज्य में अभी तक जातीय जनगणना हो गई होती। शिवपाल यादव ने कहा कि हम चाहते हैं सत्र ज्यादा से ज्यादा चले, सरकार सत्र चलाना नहीं चाहती। प्रदेश की जितनी भी समस्या है वो ज्यादा से ज्यादा सदन में उठाई जाए और जातिय जनगणना ज़रूरी है।