फैजाबाद में एक युवक ने फंदे पर झूल कर जिंदगी खत्म कर ली। युवक ने मरने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा था। जिसके सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस के साथ सियासत तक में हड़कंप मचा हुआ है। युवक ने सुसाइड नोट में यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष निर्मल खत्री के ‘ताकतवर’ होने की बात लिखी है। मृतक का नाम संदीप पांडे है। संदीप परिवार के साथ कोठापार्चा क्षेत्र में रहता था। बताया जा रहा है कि पूरा मामला ड्योढ़ी इलाके में स्थित एक स्कूल से जुड़ा हुआ है। जो इस समय हाईकोर्ट में लंबित है। स्कूल मैनेजमेंट में संदीप की मां सदस्य हैं। मृतक की मां सत्या पांडे ने कांग्रेस नेता निर्मल खत्री पर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि खत्री ने उनको बेदखल कर स्कूल पर कब्जा जमा लिया है।

ट्रस्ट से बाहर किए जाने के बाद संदीप की मां और पिता ने रजिस्ट्रार ऑफ सोसाइटी कंपनीज में दावा दायर किया। लेकिन यहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिली। सबूतों के अभाव में दोनों का दावा खारिज कर दिया गया। इसके बाद संदीप के माता पिता ने हाईकोर्ट का रुख किया और अपील दाखिल की। उच्च न्यायाल में यह मामला बीते 9 साल से लंबित है।

इसी विवाद के चलते संदीप ने अपने घर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले संदीप ने अपना दर्द सुसाइड नोट में लिखा है। इसमें लिखा है, “मम्मी पापा आप निर्मल खत्री से मुकदमा मत लड़िए। वह बहुत पावरफुल आदमी है।”

वहीं इस बारे में कांग्रेस नेता निर्मल खत्री ने सफाई दी है। खत्री ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा कि, संदीप के माता पिता ने रजिस्ट्रार ऑफ सोसाइटी कंपनीज में दावा किया था, लेकिन उनके पास कोई सबूत ही नहीं था। जिसके चलते उनका दावा खारिज कर दिया गया। इस पर प्रभारी पुलिस कप्तान का कहना है कि, मामले की जांच की जा रही है।