जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF पर हमले के बाद जहां पूरा देश गमगीन है वहीं कुछ लोग ऐसे मौके पर भी देशविरोधी आवाज बुलंद करने में जुटे हैं। शनिवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा था। इसी दौरान 26 साल का एक युवक कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने लगा। इससे गुस्साई भीड़ ने उसे जमकर पीट दिया। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पाकिस्तान के समर्थन में कथित तौर नारे लगाने वाले इस शख्स की पहचान मोहम्मद खालिद के रूप में हुई है। पुलिस ने रविवार को कार्रवाई की जानकारी दी।
इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ केसः एसएचओ एमपी चतुर्वेदी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘खालिद को भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए के तहत (दुश्मनी को बढ़ावा देने), 153-बी (राष्ट्रीय एकता के खिलाफ काम करने) और जनता को नुकसान पहुंचाने वाले बयान देने के लिए धारा 505 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना शनिवार को बेगम खैर इंटर कॉलेज के शिक्षकों और विद्यार्थियों की तरफ से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई। आरोपी कथित तौर पर एक छात्रा को देश विरोधी नारे लगाने के लिए भी प्रोत्साहित कर रहे थे।
बच्ची ने नहीं सुनी बात तो खुद लगाए नारेः रिपोर्ट के मुताबिक जब छात्रा ने खालिद की बात नहीं सुनी तो उसने खुद ही नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद लोगों ने उसे तब तक पीटा जब तक पुलिस ने उसे हिरासत में नहीं ले लिया। इसके बाद बीजेपी नेता प्रमोद पांडेय भी थाने पहुंचे और खालिद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। गौरतलब है कि कश्मीर में करीब तीन दशक के सबसे भीषण हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से पूरा देश गुस्से में है और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है।