उत्तर प्रदेश में संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र में हवस व हैवानियत का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, जहां एक हैवान ने छह साल पहले नौ साल की अबोध बालिका को अगवा कर लिया और उसका यौन शोषण करने के बाद 45 साल के अधेड़ को बेच दिया, जिसने उससे जबरन शादी कर ली।
रजपुरा के थाना प्रभारी कुंज बिहारी मिश्रा ने बताया कि देवपुरा गांव की महिला ने सूचना दी थी कि उसे जानकारी मिली है कि छह साल पहले नौ साल की उम्र में लापता हो गई उसकी बेटी पास के पघेस के गांव में भूरे (45) के घर पर है। महिला की सूचना पर पुलिस दल ने छापा मारा जिसमें उसकी बेटी की बरामदगी के बाद भूरे को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिश्रा ने बरामद लड़की के हवाले से बताया कि छह साल पहले जब वह अपने गांव में खेल रही थी। तभी सत्यपाल बहला फुसला कर उसे दिल्ली ले गया, जहां उसका शारीरिक शोषण किया।
फिर तीन साल पहले उसे वीर पाल के माध्यम से भूरे (45) को 15000 रुपए में बेच दिया और भूरे ने उससे जबरन शादी कर ली। इस मामले मेंं मां की तहरीर पर पुलिस सत्यपाल, भूरे, वीरपाल समेत चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई कर रही है, जबकि लड़की को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है।