Meerut News: मेरठ के जहांगीराबाद इलाके में एक 38 साल के शख्स को पत्नी से तीखी बहस के बाद उसका गला घोंटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि सचिन वाल्मीकि ने काम से घर आने के बाद कथित तौर पर अपनी पत्नी मंजू देवी की हत्या कर दी। दोनों नगर निगम में सफाई कर्मचारी हैं। उसने पुलिस के सामने सरेंडर किया और हत्या का ऐसा कारण बताया कि हर कोई चौंक गया। आरोपी ने कहा कि उसने अपनी पत्नी को इसलिए मारा क्योंकि वह उसे बिना किसी वजह के घूर रही थी।
सिर्फ घूरना है वजह? जांच में जुटी पुलिस
अनूपशहर के सर्किल ऑफिसर डीएसपी अनूप सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे हमेशा शक था कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ संबंध है। उसके मुताबिक़ वह पत्नी को कई बार किसी और के साथ फोन पर बात करते हुए पकड़ चुका था। उनकी पांच साल की बेटी हत्या की चश्मदीद गवाह है जबकि दो बेटियां स्कूल गई हुई थीं।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
आरोपी सचिन के खिलाफ धारा 103 भारतीय न्याय संहिता के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने एक बयान में कहा, “उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। हम उसकी मेडिकल रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं कि क्या वह घटना के समय नशे में था। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है।”
पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी ने पूछताछ में कई और खुलासे भी किए हैं। दोनों पति पत्नी नगर निगम में बतौर सफाई कर्मचारी काम करते हैं। हत्या के वक़्त घर पर दोनों की तीन बेटियों में से एक मौजूद थी। जिसने उसे मां का गला घोटते हुए देखा था। आरोपी ने पूछताछ में झगड़े और मनमुटाव की बात कही। फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है।