UP School Summer Vacation: यूपी के स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान (UP School Summer Vacation) कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 20 मई से लेकर 15 जून तक स्कूलों का अवकाश रहेगा। शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में यह आदेश लागू होगा। यह आदेश यूपी बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज सचिव की ओर से जारी किया गया है।
बढ़ते तापमान के कारण लिया गया फैसला
स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का फैसला बढ़ती गर्मी के कराण लिया गया है। लगातार बढ़ते तापमान के बाद स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं। यूपी से पहले कई अन्य राज्यों में भी छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। कई शहरों में भी प्रशासन ने अपने स्तर पर गर्मी की छुट्टियों का ऐलान किया है। प्रयागराज जिला प्रशासन की ओर से 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। यह आदेश सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के लिए भी जारी किया गया है।
अन्य राज्यों में भी छुट्टी का ऐलान
हरियाणा में बीते साल के आधिकारिक नोटिस के अनुसार हरियाणा के स्कूलों में समर वेकेशन 1 जून से 30 जून तक रहा था और स्कूल 1 जुलाई 2022 से खोले गए थे। ऐसा अनुमान है कि गर्मी अधिक होने के कारण इस बार हरियाणा में समर वेकेशन मई में ही होंगे। वहीं पश्चिम बंगाल में 2 मई से ही गर्मी की छुट्टी की घोषणा की गई है। ओडिशा में गर्मी की छुट्टी 5 मई से 18 जून तक रहेगी।
पिछले दिनों झारखंड सरकार की ओर से गर्मी की छुट्टियों का ऐलान किया गया। झारखंड में गर्मी की छुट्टियां 21 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगी। यहां नया शैक्षणिक सत्र 12 जून से शुरू किया जाएगा। इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार ने भी 1 मई से 15 जून के लिए छुट्टियों का ऐलान कर चुकी है। यहां नया शैक्षणिक सत्र 17 जून से शुरू किया जाएगा। इसके अलावा महाराष्ट्र में भी सभी स्कूल 15 जून तक बंद रहेंगे।