पीएम नरेंद्र मोदी रविवार (20 फरवरी 2022) को उन्‍नाव में चुनाव प्रचार के लिए गए। इस दौरान मंच पर बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह और उन्‍नाव के पार्टी जिलाध्‍यक्ष अवधेश कटियार का नाम पुकारा गया, जिन्‍हें पीएम मोदी को राम दरबार भेंट करना था। सारा कार्य घोषणा के ही अनुरूप किया गया। जिलाध्‍यक्ष अवधेश कटियार रामदरबार भेंट करने के बाद पीएम मोदी के पैर छूने लगे। इस पीएम मोदी उन्‍हें उंगली दिखाकर कुछ कहते नजर और थोड़ी ही देर बाद खुद जिलाध्‍यक्ष अवधेश कटियार के पैरों को छूने लगे। यह देखकर मंच पर बैठे सभी नेता न केवल हतप्रभ हो गए बल्कि खुद अवधेश कटियार शर्मिंदा हो गए।

अवधेश कटियार जब पैर छूने की कोशिश कर रहे थे तब एक बार पीएम मोदी ने उन्‍हें रोका था, लेकिन वह नहीं रुके और पैर छूने लगे। इसके बाद पीएम मोदी थोड़े नाराज भी नजर भी आए और कुछ समझाने के बाद खुद अवधेश कटियार के पैर छूने लगे। अवधेश कटियार से ठीक पहले जिला पंचायत अध्यक्ष सकुन सिंह भी पीएम मोदी के पैर छूने जा रही थीं। इस पीएम मोदी ने उन्‍हें रोका तो वह रुक गईं और हाथ जोड़कर उन्‍होंने प्रधानमंत्री का अभिवादन किया।

अवधेश कटियार ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि मेरे पैर छूने पर प्रधानमंत्री जी ने मुझे पकड़कर ऊपर उठाते हुए कहा कि सबसे बड़ा संगठन होता है और इसमें सभी सम्मानीय होते हैं, इसलिए पैर छूना कतई ठीक नहीं है, इतना कहते हुए वह जनता का अभिवादन करने के लिए धरती मां की ओर झुके और मैं सामने पड़ गया। जिलाध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री का सहज भाव सभी के लिए अनुकरणीय और वंदनीय है। पीएम मोदी रविवार को उन्‍नाव की पुरवा विधानसभा सीट के तहत पड़ने चंदनखेड़ा सिकरी मोड़ मैदान पर जनसभा को संबोधित करने गए थे। इसी यह घटना हुई।

अवधेश कटियार को पिछले साल सितंबर में ही पार्टी का जिलाध्‍यक्ष चुना गया। इससे पहले वह उन्‍नाव में ही बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी के पद पर कार्य कर रहे थे। उन्‍नाव जिले में विधानसभा की 6 सीटें हैं। इन सभी 6 सीटों पर चौथे चरण में 23 फरवरी 2022 को मतदान होना है।