उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर नामांकन के लिए जाते समय हमले की खबर सामने आई थी, जिसे प्रयागराज पुलिस ने गलत बताया है। पुलिस ने कहा कि सुसाइड करने की कोशिश करने वाले 26 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। ये घटना उस वक्त की है जब सिद्धार्थ नाथ सिंह नामांकन दाखिल करने जा रहे थे।
प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार ने पूरे मामले पर कहा कि 26 वर्षीय युवक हिमांशू दुबे है और वह जौनपुर का रहने वाला है। वह खुद को सिद्धार्थ नाथ सिंह का कार्यकर्ता बता रहा था। एसएसपी ने कहा कि वह युवक सल्फास की गोलियां लेकर पहुंच गया था और कहा कि आपने मेरा काम नहीं किया इसलिए मैं आत्महत्या कर लूंगा। पुलिस ने उसे सिरफिरा बताया और साथ ही सिद्धार्थ नाथ सिंह पर कथित हमले की खबर को भ्रामक बताया है।
बता दें कि हमलावर के पास से ब्लेड और जहर पाया गया है। आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। गौरतलब है कि सिद्धार्थ नाथ सिंह इलाहाबाद पश्चिम सीट से दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं। यहां यूपी चुनाव के पांचवे चरण में 27 फरवरी को वोटिंग होनी है।
कार्यालय पहुंचे थे मंत्री: सामने आई जानकारी के मुताबिक यह घटना मुंडेरा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बीजेपी कार्यालय की बताई जा रही है। सिद्धार्थ नाथ सिंह अपने कार्यालय पहुंचे थे। वहां उनके पहुंचने के दौरान एक युवक उनकी तरफ तेजी से दौड़ा, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने उसे दबोच लिया।
इसके पहले, हमले को लेकर सिंह ने कहा था कि एक सिरफिरा था जिसके हाथ में जहर का एक पैकेट था। वह मुझपर जहर लगाने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने कहा कि इसमें साजिश है या नहीं, इसका पता लगाना पुलिस का काम है। वो अपना काम करेगी।
यूपी चुनाव शेड्यूल: बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होगा। जिसकी शुरुआत 10 फरवरी से होनी है। इसके बाद 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे। वहीं नतीजे 10 मार्च आएंगे।