कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी में एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें राहुल गांधी ‘सिंघम’ के रूप में नजर आ रहे हैं। गोरखपुर के विभिन्न इलाकों में लगाए गए इन पोस्टरों में सभी प्रमुख दलों के नेताओं को राहुल गांधी से माफी मांगते दिखाया गया है। इनमें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और असदुद्दीन ओवैसी को राहुल गांधी से माफी मांगते दिखाया गया है। इसके अलावा राहुल गांधी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने का दावा किया जा रहा है।
AgustaWestland Scam में क्यों आया सोनिया, मनमोहन, अहमद पटेल जैसे नेताओं का नाम, जानिए
जिला कांग्रेस कमेटी, गांधी-नेहरू युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अनवर हुसैन एवं उपाध्यक्ष एसएस पांडेय के नेतृत्व में शास्त्री चौक पर राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे भी लगाए।