उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में अजीबोगरीब घटनाक्रम में करंट लगने से एक बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई। पहले पति करंट की चपेट में आया, फिर उसे बचाने गई पत्नी भी चपेट में आ गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मामला जिले के रामगांव क्षेत्र का है। बहराइच पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने मंगलवार (9 जुलाई) को बताया कि हादसे में समयदीन (62) और उनकी पत्नी बिट्टा (58) की मौत हो गई।

सांड के हमले से टीन शेड में फैला करंटः उन्होंने बताया, ‘बसौना गांव के रहने वाले समयदीन और उनकी पत्नी बिट्टा सोमवार (8 जुलाई) की रात को जब अपने घर में थे तभी एक सांड ने उनके घर की दीवार पर सींग से हमला कर दिया। इस हमले से दीवार पर लगा टिन का शेड गिर गया और बिजली के तार के संपर्क में आ गया। इससे टिन के शेड में करंट फैल गया।’

करंट की चपेट में आए पति को बचाने गई थी पत्नीः समयदीन ने सांड को भगाने के बाद टिन की शेड हटाने की कोशिश की तो वह करंट की चपेट में आ गए। समयदीन की पत्नी जब उन्हें बचाने के लिए पहुंचीं तो वह भी करंट की जद में आ गईं। ग्रोवर ने बताया, ‘हादसे में घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।’ प्रदेश में इन दिनों करंट लगने से मौत होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हर कोई चौंक गया।