उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में प्रदेश की पुलिस का एक नया चेहरा सामने आया है। थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराने गए युवक से पुलिसकर्मियों द्वारा जूते पॉलिश करवाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग थाने में बैठकर पुलिसकर्मियों के जूते पॉलिश कर रहा है।
#WATCH: A complainant shine shoes of cops at the police station in Muzaffarnagar (UP) (29/05/16)https://t.co/ziSWVMqhXd
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक जिले के चरथावल पुलिस स्टेशन में एक 50 वर्षीय बुजुर्ग अपना मोबाइल गायब होने की शिकायत दर्ज कराने गया था। थाने में मौजूद पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग से पूछा कि आप क्या करते हैं तो इस पर उसने बताया कि वह मोची है। इसके बाद पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग से कहा कि पहले मेरे जूते पॉलिश करो उसके बाद तुम्हारी शिकायत दर्ज की जाएगी। थाने में मौजूद एक अन्य शख्स ने इस पूरे वाक्ये को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
Complainant was allegedly told by police to shine their shoes in order to get his complaint filed at police station in Muzaffarnagar (UP)
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
वीडिया के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मुजफ्फरनगर के एसपी संतोष कुमार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।