उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में प्रदेश की पुलिस का एक नया चेहरा सामने आया है। थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराने गए युवक से पुलिसकर्मियों द्वारा जूते पॉलिश करवाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग थाने में बैठकर पुलिसकर्मियों के जूते पॉलिश कर रहा है।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक जिले के चरथावल पुलिस स्टेशन में एक 50 वर्षीय बुजुर्ग अपना मोबाइल गायब होने की शिकायत दर्ज कराने गया था। थाने में मौजूद पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग से पूछा कि आप क्या करते हैं तो इस पर उसने बताया कि वह मोची है। इसके बाद पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग से कहा कि पहले मेरे जूते पॉलिश करो उसके बाद तुम्हारी शिकायत दर्ज की जाएगी। थाने में मौजूद एक अन्य शख्स ने इस पूरे वाक्ये को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।

वीडिया के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मुजफ्फरनगर के एसपी संतोष कुमार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।