CM Yogi Gift for UP School Students: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार (1 अगस्त 2022) को प्रदेश के स्कूल के छात्रों को 1200 रुपयों का तोहफा दिया है। सीएम योगी की इस योजना से प्रदेश के स्कूली छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। इस धनराशि से स्कूली छात्र अपने लिए यूनिफॉर्म, जूते-मोजे, स्कूल बैग, स्वेटर, और कॉपी-किताब सहित स्टेशनरी का सामान खरीद सकेंगे। सीएम योगी ने 1,200 रुपए की धनराशि छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर योजना का शुभारंभ किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कुल 1.91 करोड़ रजिस्टर्ड छात्र-छात्राओं के लिए उनके अभिभावकों के खाते में 1200 रुपए ट्रांसफर किए। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने प्रदेश के सर्वोच्च स्वच्छता वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापकों और उनके ग्राम प्रधानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

प्रदेश के 1.91 करोड़ छात्र होंगे लाभान्वितः CM Yogi

सीएम योगी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा, ‘प्रदेश के1.91 करोड़ स्कूली छात्र एवं छात्राओं को डीबीटी से पैसा ट्रांसफर कर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का अभियान शुरू हुआ।’ सीएम योगी ने आगे कहा, ‘स्कूल चलो अभियान’ के भी बेहतरीन परिणाम आए हैं। कोरोना संक्रमण महामारी की वजह से प्रदेश में हर कोई प्रभावित हुआ था। की वजह से अभियान की सफलता से 1.91 करोड़ नामांकन हुआ है। कोरोना के कारण हमारा जनजीवन प्रभावित हुआ है। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हमारे बच्चों की बेसिक शिक्षा हुई थी। इस दौरान सरकार ने ऑनलाइन और दूरदर्शन के जरिए वैकल्पिक व्यवस्था की।

पांच साल में बढ़ी Students की संख्याः CM Yogi

सीएम योगी ने अपने संबोधन में आगे कहा, ‘साल 2017 से पहले प्रदेश में स्कूलों की स्थिति अच्छी नहीं थी। सरकारी स्कूलों में कहीं शिक्षक होते थे तो छात्र नहीं होते थे कहीं छात्र होते थे तो शिक्षक नहीं होते थे। अभिभावक बच्चों को सरकारी स्कूलों में नहीं भेजना चाहते थे। पांच सालों में हमने बेसिक शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए अभिभावकों का भरोसा जीता और जहां साल 2017 में स्कूलों में छात्रों की संख्या 1.34 करोड़ थी वो संख्या अब बढ़कर 1.91 करोड़ हो गई है।’