उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो इन दिनों खूब चर्चाओं में है। इस वीडियो में मुख्यमंत्री नंदी को दुलारते नजर आ रहे हैं और उससे पूछ रहे हैं कि क्यों नाराज है। मुख्यमंत्री के इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
कुछ यूजर्स ने ज्ञानवापी को नंदी की नाराजगी की वजह बताया तो, कुछ इस पर चुटकी लेते नजर आए। वहीं विपक्ष ने इसमें भी योगी आदित्यनाथ को घेरने का रास्ता खोज लिया और राज्य में बेसहारा गोवंशों के कारण लोगों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में मुख्यमंत्री योगी नंदी को गुड खिला रहे हैं और उसे दुलार रहे हैं, जबकि नंदी खूब नखरे करते नजर आ रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री उससे पूछ रहें- काहे नाराज है, अकेले आए हैं इसलिए नाराज है? इस दौरान वो किसी को नंदी के सींघों पर तेल लगाने के लिए भी कहते हैं।
वीडियो में नंदी की नाराजगी की वजह लोगों ने ज्ञानवापी को बताया है और इस नंदी को ज्ञानवापी वाले नंदी से जोड़कर कमेंट किए हैं। योगेश बाजपेयी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “आपसे उम्मीद है इसलिए नाराज है क्योंकि नंजी बाब बोले रहे हैं महादेव से मिलना है काशी में। थोड़ा जल्दी करो अब इंतजार नहीं होता बाबा जी। जय शिव शंभू, हर हर महादेव।” वहीं, प्रतीभा सिंह नाम की यूजर ने लिखा कि ज्ञानवापी में नंदी जी की प्रतीक्षा खत्म हो जय हो बाबा विश्वनाथ की जय।
रॉकस्टार 1010 नाम के एक यूजर कहा, “जीव प्यार को समझता है, गो वंश हाथ चाट लेते है, कोई दूसरा जीव ऐसा नही करता, गो माता दुलार ही जानती है वोही नंदी बाबा करते हैं, जय हो सनातन संस्कृति, कुछ मानव इन्हे काटने मे आनंद लेते हैं, जबकि भारत भूमि अन्न जल से भरपूर है, अरबी संस्कृति को भारत मे लागू करते हैं, सदबुधि दे सबको है।”
इसके अलावा, समाजवादी पार्टी के आईटी सेल ने मुख्यमंत्री के इस वीडियो को लेकर हमला किया है। उन्होंने कहा,”योगी जी! सड़कों पर घूमते सांडों से भी पूछ लेते ‘काहे नाराज हो नंदी’? किसानों ,आम लोगों को सींग घोंपकर मार डालते सांडों से भी पूछ लेते ‘काहे नाराज हो नंदी’? स्कूल जाते बच्चों ,मॉर्निंग वॉक करते आम लोगों को घायल करते और मारते सांडों से भी पूछ लेते “काहे नाराज हो नंदी’?”
बता दें कि मुख्यमंत्री का यह वीडियो गुरुपूर्णिमा का है। इस दिन मुख्यमंत्री अपने गुरु के दर्शन और पूजन के लिए गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने अपने गुरुओं का आशीर्वाद लिया और उनसे मिलने आए फरियादियों से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गौशाला का दौरा भी किया।
