बरेली में शुक्रवार को हुए बवाल के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद सख्त टिप्पणी की है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा, “आपने देखा होगा कल बरेली के अंदर… वह मौलाना भूल गया कि शासन किसका है। वह मानता था कि धमकी देंगे और हम जबरदस्ती जाम कर देंगे। हमने कहा जाम नहीं होगा, कर्फ्यू भी नहीं लगेगा लेकिन कर्फ्यू का सबक तुम्हें ऐसा सिखा देंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ी दंगा करना भूल जाएगी।”

मुख्यमंत्री योगी लखनऊ में ‘विकसित उत्तर प्रदेश विजन @ 2047’ कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

जाति आधारित रैलियों पर रोक से भड़के संजय निषाद

हमने कर्फ्यू भी नहीं लगने दिया…

योगी ने आगे कहा, “यह क्या तरीका है आप सिस्टम को ब्लॉक करना चाहते हैं… 2017 से पहले यही होता था और हम कह सकते हैं कि 2017 के बाद हमने कर्फ्यू भी नहीं लगने दिया… वे जिस प्रकार की भाषा को समझते थे उस प्रकार की भाषा से उनको समझाकर उसे उसकी सजा दिलाने का काम भी किया है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की ग्रोथ स्टोरी यहीं से शुरू होती है।

यूपी में जाति आधारित रैलियों पर पूरी तरह रोक, पुलिस FIR में भी नहीं होगा जिक्र

डेंटिंग-पेंटिंग करवानी पड़ती है…

मुख्यमंत्री ने कहा, “पर्व और त्योहारों के दौरान उत्पात शुरू हो जाता था, अब उत्पातियों और उपद्रवियों को पता लगेगा… सात पीढ़ियां याद आएंगी उनको क्योंकि कभी-कभी लोगों की बुरी आदतें जाती नहीं हैं, इसके लिए उनकी डेंटिंग-पेंटिंग करवानी पड़ती है कायदे से। जिससे उनकी बुरी आदतों को हम ठीक कर सकें।”

बरेली में हुआ था बवाल

शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बरेली में बड़ा बवाल हुआ था। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर जुटे लोगों ने जबरन जुलूस निकाला था और इस दौरान पुलिस पर पथराव की घटना हुई थी। इसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज कर दिया था।

पुलिस ने मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए मौलाना तौकीर रजा और कई अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान से यह साफ संकेत दे दिया है कि पुलिस उपद्रव करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त रुख अपनाएगी।

बरेली में जुमे की नमाज पढ़ने आई भीड़ ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज