लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ में स्थित आवास पर बृहस्पतिवार को आयोजित ‘जनता दरबार’ कार्यक्रम में एक बुजुर्ग व्यक्ति जहर खाकर पहुंच गया। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
लखनऊ पुलिस की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, यह घटना सुबह लगभग आठ बजकर 50 मिनट पर हुई। बयान में कहा गया है कि सतवीर गुर्जर (65) नामक व्यक्ति ‘जनता दरबार’ में पहुंचा।
गुर्जर ने वहां मौजूद लोगों को बताया कि उसने जहर खा लिया है। बयान के अनुसार, यह पता चलने के बाद वहां मौजूद अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों ने उसे एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया।
इसे भी पढ़ें:- ‘CM योगी ने बनाया काम ना करने का रिकॉर्ड’
लखनऊ पुलिस के मुताबिक, चिकित्सकों का कहना है कि गुर्जर की हालत अब स्थिर है। बयान में कहा गया है कि गुर्जर ने यह कदम क्यों उठाया, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
लोनी के रहने वाले हैं सतवीर गुर्जर
सतवीर गुर्जर (65) गाजियाबाद के लोनी के सिरौली इलाके के रहने वाले हैं। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि सतबीर की तबीयत स्थिर है। डॉक्टर्स का कहना है कि चूंकि सतबीर ने जहर खाया है, इसलिए उसे 48 घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा।
‘बड़े पावरफुल हैं…’, CJI गवई ने मंच से की CM योगी की जमकर तारीफ
सतबीर ने लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए सीएम योगी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
‘मैं सदमे में थी…’, हमले के बाद दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का पहला बयान