Yogi Adityanath Government: दिवाली का त्योहार पास आ चुका है। सभी राज्य की सरकारें अपने-अपने कर्मचारियों और प्रदेश के लोगों को दिवाली गिफ्ट दे रही हैं। किसी ने गैस सिलेंडर मुफ्त कर दिया है तो किसी ने 24 घंटे बिजली देने का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक राज्य में किसी तरह से बिजली कटौती ना हो।
गुरुवार को मीटिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ ने धनतेरस, दिवाली, भैयादूज, छठ पूजा से लेकर 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा तक प्रदेश को बिजली कटौती से मुक्त रखने के निर्देश दिए। योगी ने हिदायत दी कि उल्लास और उमंग के इस मौके पर सभी को 24 घंटे बिना किसी रुकावट के बिजली दी जाए। चाहे वह शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र। मुख्यमंत्री ने पावर कारपोरेशन को तैयारी करने के निर्देश दिए। इससे पहले दिवाली के मौके पर केवल चार से पांच दिनों तक ही बिजली कटौती से मुक्त रखा जाता था, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब 19 दिन बिना किसी रुकावट के 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस-प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘पुलिस प्रशासन को स्पष्ट निर्देश है कि सभी पर्व-त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था को सुचारू बनाए रखें, अराजक तत्वों से सख्ती के साथ निपटें तथा सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखें। फेक न्यूज फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।’
उपचुनाव पर चर्चा, यूपी का फीडबैक… मथुरा में CM योगी और मोहन भागवत के बीच हुआ मंथन
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर
इस मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उज्ज्वला स्कीम के सभी लाभार्थियों को दिवाली से पहले फ्री रसोई सिलेंडर दे दिए जाएं। इसमें किसी भी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि एजेंसियों से भी तालमेल बना लें और जल्द से जल्द सभी लाभार्थियों को फ्री में सिलेंडर दिलवा दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहार को देखते हुए लोगों के आवागमन में इजाफा होता है। बड़ी संख्या में लोग अपने घर जातें हैं और परिवहन विभाग को इसके लिए बसों की संख्या में बढ़ोतरी करनी चाहिए। खस्ता हाल वाली बसों को सड़कों पर बिल्कुल भी ना चलने दें।