UP Cabinet Expansion: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सूत्रों का दावा है कि इसे अगले महीने नवरात्र में किया जा सकता है। मंत्रिमंडल विस्तार में कई नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है। इसकी रेस में कई नेताओं का नाम आगे चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि योगी मंत्रिमंडल में सुभासपा नेता ओपी राजभर और समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए दारा सिंह चौहान को भी शामिल किया जा सकता है।
योगी मंत्रिमंडल में 8 जगह खाली
योगी सरकार में फिलहाल 52 मंत्री हैं। इसमें 18 कैबिनेट, 14 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्यमंत्री हैं। अभी कैबिनेट में 8 जगह खाली है। उत्तर प्रदेश में अधिकतम 60 मंत्री बनाए जा सकते हैं। ऐसे में 8 नए चेहरों को जल्द मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते जातिगत समीकरण के आधार पर कई अहम चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। सूत्रों का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से भी नए चेहरों को जगह दी जा सकती है।
राजभर और दारा सिंह का नाम आगे
बता दें कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओपी राजभर 2019 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एनडीए से अलग हो गए। वहीं दारा सिंह चौहान 2022 में विधानसभा चुनाव से पहले सपा में शामिल हो गए थे। अब यह दोनों नेता बीजेपी के साथ आ गए हैं। दारा सिंह चौहान घोसी विधानसभा से विधायक थे। वह इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे। हालांकि उपचुनाव के दौरान उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल विस्तार के मूड में नहीं हैं। हालांकि राजभर और दारा सिंह चौहान से आलाकमान के कमिटमेंट के कारण इस विस्तार के अंतिम रूप दिया जा रहा है।