Sisamau By-Election: ‘इरफान सोलंकी और नसीम सोलंकी के परिवार के साथ आज जो हो रहा है, वैसा ही मेरे साथ भी दो साल पहले हुआ है। अब किसी दूसरे के साथ ऐसा न हो इसके लिए सभी को मिलकर लोकतंत्र विरोधी भाजपा से लड़ना होगा।’ यह बातें बुधवार को कैराना से सपा सांसद इकरा हसन ने कहीं।
सांसद इकरा हसन ने बुधवार को कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के पक्ष में प्रचार करने के लिए पहुंची थीं।
इकरा हसन ने मकबरा, ग्वालटोली और कर्नलगंज ऊंची सड़क में आयोजित सभाओं में कहा कि जो यहां पर हो रहा है, जो हालात यहां बनाए गए हैं। वैसे हालात से दो साल पहले मैं भी गुजरी हूं। मैं समझती हूं कि एक घरेलू महिला पर क्या गुजरती है, जब वो अपना घर छोड़कर बाहर निकलती है। हजारों-लाखों लोगों से मुखातिब होती है, जो दिलेरी बहन नसीम सोलंकी दिखा रही हैं यह काबिल के तारीफ है।
कैराना सांसद ने कहा कि आप सब लोगों को इरफान भाई बनकर चुनाव लड़ना है। क्योंकि यह जो सरकार है, यह तानाशाह सरकार है। झूठे आरोप लगाकर हमारे लोगों को जेल में डाल रही है। सीसामऊ का यह चुनाव नहीं होना चाहिए था। जीती हुई सीट को यह लोग छीनना चाहते हैं। यह सरकार अलग-अलग जगहों पर लोकतंत्र को छीन रही है। इसका जवाब आपको देना है। इस तरह से करार जवाब दीजिए कि जैसा इस परिवार के साथ किया है, मेरे परिवार के साथ किया है। ऐसा किसी दूसरे के साथ नहीं कर सकें।
बता दें, कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से 2022 के विधानसभा चुनाव में नसीम सोलंकी के पति इरफान सोलंकी ने जीत दर्ज की थी। इरफान सोलंकी को आगजनी के एक मामले में 7 साल कैद की सजा सुनाए जाने के बाद विधानसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इस वजह से यह सीट खाली हुई है।
हर धर्म का सम्मान करती हूं: नसीम सोलंकी
हर धर्म का सम्मान करती हूं: नसीम सोलंकी
बता दें, अभी हाल ही में चुनाव प्रचार के दौरान नसीम सोलंकी का एक वीडियो वायरल हुआ थी, जिसमें वह शिवलिंग पर जल और फूल चढ़ाती हुई दिखाई गईं थीं। इस दौरान उन्होंने मंदिर में दिया भी जलाया। इसके बाद यह मामला काफी चर्चा में रहा था।
विवाद बढ़ने पर नसीम सोलंकी ने जी न्यूज से बातचीत में कहा है कि वह हर धर्म का सम्मान करती हैं। उन्हें दिवाली के मौके पर मंदिर में बुलाया गया था और तभी वह वहां पहुंची थीं। नसीम सोलंकी ने कहा कि मंदिर में जाने के बाद वह गुरुद्वारे भी गई थीं और आने वाले कुछ दिनों में चर्च में भी उनका कार्यक्रम हो सकता है। नसीम सोलंकी ने कहा कि किसी भी धर्म का सम्मान करने और उनके धर्मस्थल जाने में उन्हें कोई परेशानी नहीं है।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर तमाम उम्मीदवार जोर-शोर से जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। इन सभी नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि नतीजों का ऐलान 23 नवंबर को होगा।