उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। बता दें कि इस विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी जबकि नतीजें 8 दिसंबर को आएंगे। यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने खतौली से बीजेपी विधायक रहे विक्रम सिंह की सदस्यता रद्द कर दी थी, जिसके बाद यहां उपचुनाव हो रहा है।
बता दें कि खतौली से बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी की विधानसभा सदस्यता रद्द तब हुई, जब सैनी को मुजफ्फरनगर दंगों के मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी। वहीं सैनी ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में चुनौती भी दी है।
मुजफ्फरनगर के कवाल कांड 2013 मामले में विक्रम सैनी सहित 12 लोगों को दोषी करार दिया गया है, जिसके बाद सभी दोषियों को एमपी एमएलए कोर्ट ने 2-2 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही सभी दोषियों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। विक्रम सैनी सहित 28 लोगों पर धारा 147 ,148 ,149 ,307 ,336 ,353 ,504 और 506 के तहत मुकदमें दर्ज थे।
बता दें कि 5 नवंबर को चुनाव आयोग ने देश के पांच राज्यों की विधानसभा और लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी थी। इन सीटों पर भी पांच दिसम्बर को मतदान होगा, जबकि आठ दिसम्बर को परिणाम आयेंगे। बता दें कि ओडिशा, राजस्थान, बिहार, यूपी और छत्तीसगढ़ की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे, जबकि यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा।
बता दें कि 28 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की भी विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी। आजम रामपुर की सदर सीट से विधायक चुने गए थे। हालांकि सजा के बावजूद जब विक्रम सैनी की सदस्यता नहीं रद्द हुई थी, तो काफी विरोध हुआ और जयंत चौधरी ने तो प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया था।
एक लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव के लिए 17 नवंबर उम्मीदवारों के नामांकन की आखिरी तारीख है। नामांकन जांच की आखिरी तारीख 18 नवंबर है, जबकि 21 नवंबर को नामांकन वापसी की आखिरी तारीख है। पांच दिसम्बर को इन सीटों पर उपचुनाव होंगे, वहीं परिणाम आठ दिसंबर को आएंगे।