UP News: उत्तर प्रदेश में माफियाओं द्वारा किए अपराध पर उनके अवैध ठिकानों पर यूपी पुलिस ने प्रशासन के आदेश पर खूब बुलडोजर चलाए गए हैं, जिसके चलते ‘बाबा का बुलडोजर’ काफी चर्चा में रहा था, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि पहली बार पुलिस कोतवाली पर भी अब प्रशासन ने अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए बुलडोजर चला दिया। इसको थाने के सीओ और एसडीएम के बीच तीखी बहसबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह मामला उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर का है, जहां एक पुलिस कोतवाली पर सोमवार को बुलडोजर चाल दिया गया। बता दें कि मामला खजुरिया रोड का है, जहां अतिक्रमण के खिलाफ जारी अभियान में पुलिस कोतवाली चपेट में आ गई। प्रशासन ने कोतवाली के कुछ हिस्से पर बुलडोजर चला दिया, क्योंकि प्रशासन का कहना है कि कोतवाली का कुछ हिस्सा अतिक्रमण के दायरे में आ रहा था।
SDM और CO के बीच हुई बहस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कोतवाली की बाउंड्रीवॉल तोड़ने को लेकर SDM और CO आपस में भिड़ गए। दोनों ही अधिकारियों के बीच जमकर बहस बाजी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स की भी प्रतिक्रिया आ रही है।
जानकारी के मुताबिक खजुरिया रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एसडीएम सदर ललित कुमार मिश्रा और सीओ सदर अरुण कांत सिंह और कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी के बीच काफी नोंकझोंक हुई है।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी उमाशंकर और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भी मौजद थे। इस नोकझोंक के दौरान काफी देर तक जेसीबी खड़ी रही औऱ बाद में कोतवाली के एक हिस्से पर बदलाव आ गया।
जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थनगर पालिका में जिलाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है, जिसके चलते ही शहर के खजुरिया रोड पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा कर 53 पक्के अतिक्रमण हटा दिए, जिसे पहले ही चिन्हित कर लिया गया था।