उत्तर प्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में एक छात्र ने बोल्ड अक्षरों में प्रेमिका का नाम जाहिर करते हुए अपनी स्टोरी को पढ़ाई न कर पाने का कारण बताया। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक छात्र ने उत्तर पुस्तिका में लिखा- “I love my Pooja” (मैं अपनी पूजा से प्यार करता हूं)। छात्र ने रसायन विज्ञान के पेपर में यह लिखा। छात्र ने आगे लिखा- ”ये मोहब्बत भी क्या चीज है, न जीने देती है और न मरने… सर, इस लव स्टोरी ने पढ़ाई से दूर कर दिया वरना…” उत्तर पुस्तिका में छात्र ने अपनी प्रेम कहानी को विस्तार से बताया और तीर वाले दिल की तस्वीर भी उकेर दी। इसके अलावा पूरी उत्तर पुस्तिका खाली छोड़ दी। एक और छात्र ने उत्तर पुस्तिका में प्रश्नों के उत्तर लिखने के बजाय पास होने के लिए बेहद जज्बाती अपील की। छात्र ने लिखा- ”मेरी मां नहीं है और अगर मैं फेल हो गया तो मेरे पिता मुझे मार डालेंगे।”

मुजफ्फरनगर जिले के स्कूल निरीक्षक मुनेश कुमार ने टीओआई को बताया- ”हां, हमें कुछ उत्तर पुस्तिकाओं के साथ करेंसी नोट और अजीबो-गरीब संदेश मिल रहे हैं।” एक छात्र ने लिखा- ”गुरु जी को कॉपी खोलने से पहले नमस्कार। गुरु जी पास कर दें। चिट्ठी तू जा सर के पास, सर की मर्जी फेल करें या पास।” एक छात्र ने तो फेल होने पर आत्महत्या करने की धमकी लिख डाली। मेरठ के एक सरकारी शिक्षक ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर टीओआई को बताया- ”ज्यादातर संदेशों में सांत्वना की तरफ ध्यान खींचा गया है और करेंसी नोटों को नत्थी करना नियमित घटने वाली बात हो गई है, जो कि वर्षों से चली आ रही है।”

परीक्षार्थियों की कॉपियां जांचने का काम 17 मार्च से शुरू हुआ था। राज्य के 248 सेटरों के 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की कॉपियां 1.46 लाख शिक्षक जांच रहे हैं। बता दें कि इस बार सरकार के निर्देशों के चलते परीक्षाओं में खासी कड़ाई बरतने पर कई छात्रों के पेपर छोड़ने की खबरें आई थीं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही थी कि नकल न कर पाने की वजह से बड़ी तादात में छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी।